कोरोना पीड़ित मां की अर्थी को कंधा देने वाले चारों बेटों की भी कोरोना से मौत, अब सिर्फ 1 बचा
झारखंड के धनबाद के कतरास इलाके में कोरोना वायरस ने 16 दिन के अंदर एक परिवार के 6 लोगों की जान ले ली। दरअसल, शादी
में शामिल होने के बाद परिवार की बुजुर्ग महिला (88) की तबियत बिगड़ी और मौत हो गई।
अस्पताल ने शव परिवार को सौप दिया था, लेकिन अगले ही दिन महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मां की अर्थी को कंधा देने वाले उसके बेटों में भी संक्रमण फैल गया। चार बेटों समेत परिवार के 10 सदस्य पॉजिटिव निकले।
एक-एक कर उनकी तबीयत बिगड़ती गई। और एक-एक कर अब तक 5 बेटों की मौत हो चुकी है। छठे बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें से चार बेटों की मौत कोरोना से हुई, जबकि एक की मौत कैंसर से हुई हैं। जिन पांच बेटों की मौत हुई उन सभी की उम्र 60 साल से ज्यादा थी।