All government and private schools in Madhya Pradesh will remain closed till 31 July, order issued

मध्य प्रदेश में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे, आदेश जारी

प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार को इस बारे में आदेश जारी कर दिए। विभाग के उप-सचिव प्रमोद सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पहले 30 जून तक स्कूल बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए थे।

राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोक स्वास्थ्य एवं लोक हित में प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक कार्य पहले से ही बंद कर दिए गए हैं।

उन्हें अगले आदेश तक बंद रखा गया है। इस बीच, सरकार परीक्षाएं रद्द करते हुए स्नातकोत्तर और स्नातक में जनरल प्रमोशन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *