All dogs are millionaires in this village of India, what is the reason?

भारत के इस गांव में सभी कुत्ते हैं करोड़पति जानें क्या है वजह

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि की करोड़पति आदमी लोग होते हैं ना कि कोई जानवर लेकिन आज हम आपको ऐसे ही कुत्तों के बारे में बताएंगे जो कि करोड़पति हैं और खबर का नाम सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं लेकिन यह खबर सच है तो चलिए आपको बताते हैं यह खबर है कहां की.

दोस्तों हम बात कर रहे हैं गुजरात के मेहसाणा के पंचोट गांव के के बारे में जहां के कुत्ते भी करोड़पति हैं कुत्ते करोड़पति कैसे बने आपको इसके बारे में बताते हैं वहां पर मढनी पति कुत्तरिया ट्रस्ट है। जिसके पास 21 बीघा जमीन है। पहले इस जमीन की कीमत लाखों भी नहीं थी ।लेकिन इस जमीन पर बाईपास बनने के बाद जमीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपए प्रति बीघा हो गई। इस हिसाब से इस जमीन की कुल कीमत 73 करोड रुपए हुई।

इस ट्रस्ट के पास कुल 70 कुत्ते है जोकि आवारा है। इस हिसाब से प्रत्येक कुत्ते के पास एक करोड से अधिक की संपत्ति हुई।दरअसल इस गांव में प्राचीन काल से ही कुत्तों के नाम जमीन दान करने की प्रथा रही है। यहां के लोग कुत्तों के रखरखाव के लिए जमीन दान करते हैं। इसी वजह से इस ट्रस्ट के पास इतनी जमीन हुई ।यहां के लोग और ट्रस्ट इस जमीन पर होने वाली अनाज की उपज और बनी हुई दुकानों के किराए से प्राप्त आमदनी को कुत्तों पर ही खर्च कर देते हैं।

कुत्तों के हिस्से में आई जमीन पर होने वाली उपज और दुकान किराए से होने वाली आमदनी कुत्तों की देखभाल में ही खर्च कर दी जाती है,  जिससे यहां के कुत्ते बड़े ऐसो आराम से  पलते हैं। यहां के कुत्तों को रोज कई किलो आटे की रोटियां और लड्डू खिलाए जाते हैं । यहां के कुत्तों को खाने पीने की कोई समस्या नहीं होती। गांव वाले बड़ी  सेवा भाव से उनकी सेवा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *