After China, India-Nepal border dispute, know what is the real reason for the dispute

चीन के बाद अब भारत-नेपाल सीमा पर विवाद, जानिए क्या है, तकरार की असली वजह

कोरोना संकट के बीच भारत और नेपाल के बीच विवाद की स्थिति खड़ी हो गई है। हालात यह है कि ट्विटर पर #nepal औरNepallndiaBorder ट्रेंड कर रहा है। दरअसल मसला यह है कि नेपाल की सरकार ने अपने नए राजनीतिक नक्शे को आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है।

जिसमें भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को भी शामिल किया गया है। नक्शा जारी करने की बात शुरु हुई थी 8 मई से। जब भारत ने उत्तराखंड के लिपुलेख से कैलाश मानसरोवर के लिए सड़क का उद्घाटन किया था, जिसे लेकर नेपाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद नेपाल ने नया राजनीतिक नक्शा जारी करने का फैसला किया था।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने तब इस कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि वो एक इंच जमीन भी भारत को नहीं देंगे। इसके साथ ही नेपाल सरकार के एक मंत्री ने कहा कि सरकार भारत की तरफ से हो रहे अतिक्रमण को लंबे वक्त से बर्दाश्त कर रही थी, लेकिन फिर भारतीय रक्षा मंत्री ने लिपुलेख में नई सड़क का उद्घाटन कर दिया। भारत हमारी वार्ता की मांग को गंभीरता से ले रही है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *