After all, why do dogs cry at night? Know the secret behind this.

आखिर रात में कुत्ते क्यों रोते हैं जानिए इसके पीछे का रहस्य

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आपके गलियों में रात को कुत्ते रोना स्टार्ट कर देते हैं लोगों को लगता है कि वह अशुभ संकेत दे रहे हैं. लोग सोचते हैं कि कोई मरने वाला है इसलिए वह कुत्ते को वहां से भगा देते हैं लेकिन इसके पीछे क्या सच्चाई है तो चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल कुत्ते के इस रोने की आदत को होउल कहा जाता है दोस्तों कुत्ते जब भी रात को रोते है तो उसका मतलब ये हो सकता है की वो किसी दुःख से परेशान हो सकता है क्योंकि उन्हें जब दर्द होता है.

तो वो भी इंसानो की तरह रोने लगते है और मदत लेने के लिए ऐसा करते है वही इसका एक दूसरा कारन ये भी है की कुत्ते ऐसा तब करते है जब उन्हें अपने साथियों को बुलाना होता है और वो किस जगह है इसके बारे मैं बताने के लिए भी ऐसा करते है ताकि उनका परिवार या साथी आवाज़ सुनकर वहा आ सके क्योंकि कुत्ते अकेलेपन से दुखी हो जाते है.

कुत्तो का सबसे ज्यादा महतवपूर्ण कारण ये होता है की जब कोई मुसीबत आने वाली होती है तो वो ऐसा करते है लेकिन दोस्तों ये कोई बुरी बात नहीं है जिसे हम अपशकुन माने जबकि ये तो बहुत ही सही बात है क्योंकि कुत्ते ऐसा हमें सतर्क करने के लिए चेतावनी देते है.

ताकि हम अपनी सुरक्षा कर सके | तो दोस्तों कभी भी अगर आप किसी कुत्ते को ऐसा करते देखे तो सबसे पहले तो ये समझने की कोशिश करे की वो ऐसा कर क्यों रहा है हो सकता है उसे अपनी जरुरत हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *