इतने दिन में एक्सपायर हो जाता है टूथब्रश,तुरंत चेंज करें अपना टूथब्रश
जैसे कि आप सभी जानते हैं जब हम कोई चीज़ यूज़ करते हैं तो उसकी एक्सपायरी डेट होती है लेकिन आपको नहीं पता कि जो टूथब्रश यूज कर रहे हैं उनके भी एक्सपायरी डेट होती है तो चलिए हम आपको उसके बारे में बताते हैं.
# टूथब्रश: लूस ब्रिसल्स से मसूड़े छिलने और उनसे ब्लड आने का डर रहता है। अपने टूथब्रश को 3 महीने बाद जरूर चेंज कर लें। इसे आप को चेंज कर देना चाहिए नहीं तो आपके दांत खराब हो सकते हैं इसको यूज़ करने से

# हेयर स्ट्रेटनर: ज्यादा पुराने स्ट्रेटनर से बाल ड्राय या दो मुंहे हो सकते हैं। हर 4 महीने के बाद हेयर स्ट्रेटनर चेंज जरूर कर लें। इसे भी टाइम रहते हुए चेंज कर दीजिए नहीं तो आपके बाल ज्यादा पूरे लग सकते हैं इसको यूज करने से.
# हेयर ब्रश: पुराने हेयर ब्रश से सिर की स्किन में स्क्रैच आने से इन्फेक्शन का डर होता है। हर 7 से 10 महीने के बाद अपना हेयर ब्रश जरूर बदल लें।लोग हेयर ब्रश का यूज़ करते हैं अपने बालों को संवारने के लिए लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि उनकी भी एक्सपायरी डेट होती है अगर वह खराब हो गए तो आपके बाल को भी होगा खराब कर सकते हैं.

चप्पल: स्लीपर्स जब ज्यादा पुरानी हो जाती है तो पैरों में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है। स्लीपर्स की एक्सपायरी डेट 7 महीने की होती है.आपने देखा होगा कि ज्यादा चप्पल यूज करने से उसके तलवे गिर जाते हैं. जिससे आप फर्श पर चलते वक्त फिसल सकते हैं और आप को चोट भी लग सकती है तो इसलिए आपको अपने चप्पल को 7 महीने बाद चेंज कर देना चाहिए।