A mysterious creature of the world who has got the blessing of immortality

दुनिया का एक ऐसा रहस्यमयी जीव जिसे मिला हुआ है अमरता का वरदान

दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया से बहुत सारी चीजें होती है जिसे सुनकर हैरान हो जाते हैं आज हम आपको एक ऐसे ही अजीब चीज बता रहे हैं कि दुनिया में कई जीवों को अमरता का वरदान मिला हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं उन जीवों के बारे में।

जर्मनी दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां के लोग मेंढकों को सड़क पार कराने में मदद करते हैं। जर्मनी में ऐसे पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं जो टोड मेंढकों को सड़क पार कराने के लिए पूरा हाइवे ब्लॉक कर चुके हैं। सड़क पार करते समय उन्हें नुकसान से बचाने के लिए, कई संगठनों ने रोडवेज के साथ मिलकर 800 से अधिक बाड़ लगाए हैं। 

जेलीफिश दुनिया का इकलौता ऐसा जीव है, जो कभी मरता नहीं है। अगर इसे दो हिस्सों में भी काट दिया जाए, तो इसके दोनों हिस्से दो अलग-अलग जेलीफिश बन जाते हैं। 

फ्लोरिडा के संविधान में सुअरों के लिए एक कानून बनाया गया है, जिसके मुताबिक यहां गर्भवती सुअरों को आप पिंजरे में कैद कर नहीं रख सकते हैं। 

वरुण एक ऐसा ग्रह है, जिसके वायुमंडल में संघनित कार्बन होने के कारण वहां हीरे की बारिश होती है। हालांकि अगर इंसान कभी इस ग्रह पर पहुंच भी जाए तो इन हीरों को बटोर नहीं पाएगा, क्योंकि अत्यधिक ठंड के कारण वो वहीं पर जम जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *