ऐसा फेस्टिवल जिसमे बच्चों के ऊपर से छलांग लगाकर मनाया जाता है जानिए कहाँ

आप सभी ने स्पेन देश का नाम तो सुना होगा वही पर ही इस त्यौहार का आयोजन किया जाता है |यह त्यौहार स्पेन के बुरगोज राज्य मे मनाया जाता है |ये त्यौहार स्पेन मे ‘1620’ मे शुरू हुआ था |इसमें एक रोचक बात ये है की इसमें नवजात शिशुओ को सडक पर लेटाया जाता है और एक व्यक्ति इसमें शैतान बनता है इसलिए इसे ‘शैतान वाली छलांग ‘ के नाम से भी जाना जाता है |ये त्यौहार रविवार के दिन आयोजित होता है |

इसमें जो व्यक्ति शैतान बनता है वह अपने फेस पर मुखौटा पहने हुए रखता है |और बच्चों को सडक पर लेटाया हुआ रहता है उनके ऊपर से छलांग लगाता है |इसलिए इस त्यौहार को ‘बेबी जम्पिंग फेस्टिवल ‘ के नाम से पुकारते है |

वहां के लोगो का मानना है की इस त्यौहार के आयोजन का मुख्य लक्ष्य बच्चों को शैतान से बचाने का है |उनका मानना है की जो व्यक्ति शैतान बनकर बच्चों पर से छलांग लगाता है उससे उनके बच्चो पर एक ‘टोटका ‘ हो जाता है और उनके बच्चों पर किसी भी भूत प्रेत आत्मा का बुरा साया नहीं पड़ता है |

वहां के लोगो की एक कहावत है इस त्यौहार को लेकर की ‘साल्तो देल कोलाचो ‘ यानि की बच्चों की शैतान से रक्षा करना |इस त्यौहार के दिन बहुत से लोग इस कार्यक्रम मे शामिल होकर इसका लुफ्त उठाते है इनमें जो व्यक्ति शैतान बनता है वह लोगो को एक रस्सी या डंडी से उनके मारते हुए इस कार्यक्रम को खत्म कर देते है |जवान से लेकर वृद्ध जन सभी मे इस त्यौहार को लेकर उत्साह रहता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *