971 करोड़ खर्च करके बनेगा आलीशान संसद भवन,PM मोदी ने रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला
रखी। सर्वधर्म प्रार्थना के तहत संसद भवन की नींव रखने का
कार्यक्रम किया गया। नया संसद भवन अगस्त 2022 तक तैयार
होगा, सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया
कि देश में लोकतंत्र क्यों सफल है, दुनिया में 13वीं शताब्दी में
मैग्नाकार्टा से पहले ही 12वीं शताब्दी में भगवान बसवेश्वर ने
लोकसंसद की शुरुआत कर दी थी।

पीएम ने बताया कि दसवीं
शताब्दी में तमिलनाडु के एक गांव में पंचायत व्यवस्था का वर्णन
है। उस गांव में आज भी वैसे ही महासभा लगती है, जो एक हजार
साल से जारी है। पीएम ने बताया कि तब भी नियम था कि अगर
कोई प्रतिनिधि अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं देगा तो वो और उसके
रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

PM मोदी ने नई संसद की रखी
नींव, 971 करोड़ रुपये के खर्च से तैयार होगा आलीशान संसद
भवन। नए संसद भवन में लोकसभा सदस्यों के लिए 888 सीटें और
राज्यसभा सदस्यों के लिए 326 से ज्यादा सीटें होंगी। इतना ही नहीं
इसमें 1224 सदस्यों के एक साथ बैठने की भी व्यवस्था होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *