9 महीने नहीं 46 साल में दिया बच्चे को जन्म, हालत देख डॉक्‍टर भी हुए हैरान

दोस्तों आज हम आपको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिस ने बच्चे को जन्म 9 महीने में नहीं बल्कि 46 साल बाद बच्चे को जन्म दिया मां बनना हर महिला के लिए एक खूबसूरत एहसास होता है जिसे देख कर डॉक्टर भी हैरान हो गई

1955 में 26 साल की रही जाहरा अबौतलीब अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं, लेकिन असहनीय दर्द के बावजूद उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान जान जाने का खतरा समझकर उसे जन्म नहीं दिया। जाहरा उस बच्चे को अपनी कोख में 46 सालों तक पालती रहीं और अंततः एक ऑपरेशन के बाद पत्थर की शक्ल में बच्चा बाहर आया।बच्चा जन्म देते समय मरने के डर से जाहरा अस्पताल से भाग खड़ी हुईं।

PunjabKesari

जाहरा को अचानक 40 साल बाद पेट में दर्द होने लगा डॉक्टर द्वारा चेकअप करवाने पर पता लगा कि उसके पेट में बच्चा मौजूद है डॉक्टरों ने सर्जरी कर इस बच्चे को निकाल दिया इतने सालों बाद यह बच्चा पत्थर बन चुका था इसे देखकर डॉक्टर इसलिए हैरान हो गए क्योंकि यह ट्यूमर नहीं था यह बच्चा जाहरा के अंदरूनी अंगों से जुड़ गया था 4 घंटे की सर्जरी के बाद इसे महिला की बॉडी से अलग कर दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *