5G तकनीक हमारे लिए किस तरह फायदेमंद है? जानिए

* 5G Network में Latency 1 Milliseconds का होता है जबकि 4G नेटवर्क में Latency 45 Milliseconds का होता है,

* Low Latency होने के कारण 5G नेटवर्क 4G नेटवर्क से काफी गुना तेज काम करता है,

* 5G का बड़ा फायदा कृषि छेत्र में भी होगा 5G तकनिकी के आने से Agricultural Ecosystem Digitized हो जाएगा,

*5G के माधयम से ही Self Driving Car आपस में अच्छे से Communicat कर पाएंगे और रोड Accident भी कम होंगे,

* Low Latency वाले 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी के सहारे ही डॉक्टर Remote Surgery भी कर पाएंगे इसमें Doctors एक जगह बैठ कर दूसरे जगह बैठे मरीज का आसानी से Surgery कर सकेँगे,

* 5G Technology के आने से नेटवर्क Capacity और भी बढ़ जाएगी यानि की अभी 4G नेटवर्क में नेटवर्क कम होने पर ठीक से बात नहीं हो पाती है लेकिन 5G में ऐसा नहीं होगा,

* घरो के सभी Smart Gadgets आपस में एक दूसरे से Communicate कर पाएंगे और Automatic ही सारे काम खुद ब खुद कर लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *