5000mAh battery and 5 camera smartphone launched, know features and specifications

5000mAh बैटरी और 5 कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

टेक कंपनी टेक्नो उन स्मार्टफोंस ब्रांड्स में एक है जो अपने डिवाईसेज़ को लो बजट में पेश करती है। टेक्नो ने कई सेग्मेंट्स में इंडिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस ब्रांड ने फरवरी महीने में पंच-होल डिसप्ले वाला TECNO Camon 15 और पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला TECNO Camon 15 Pro बाजार में उतारा था, जिन्हें काफी पंसद किया गया था।

वहीं आज इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए टेक्नो ने एक और नया डिवाईस TECNO Spark 5 भी लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो कल से ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया के साथ ही देश ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

टेक्नो स्पार्क 5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की एचडी+ डॉट-इन डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.2 प्रतिशत का है तथा यह डिसप्ले 480 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। डिसप्ले पर उपरी बाईं पंच-होल मौजूद है और इसी में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है।

Tecno Spark 5 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो हाईओएस 6.1 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉड-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है।

टेक्नो ने अपने नए फोन को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *