दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने वनडे मे बनाये सबसे तेज अर्धशतक

ODI क्रिकेट की शुरुआत 1971 मे हुई थी और क्रिकेट की दुनिया तेजी से खेलने के लिए जानी जाने लगी है|लगभग 50 वर्षो का इतिहास रखने वाला यह एक दिवसीय क्रिकेट भी आवश्यकतानुसार बदल रहा है|धीरे-धीरे क्रिकेटर्स भी उसी हिसाब से बदलते गए|

भारत के मामले मे भारत के अब तक कई दिग्गज बल्लेबाज हुए है, जो हमेशा गेंदबाजों पर हावी हुए है|साथ ही, भारतीय क्रिकेटरों ने बदलते समय के साथ खेल मे भी बदलाव किया|नतीजतन, बल्लेबाज, जो अक्सर टेस्ट मे संयम बरतते थे, उन्हें भी एक दिवसीय मैच मे आक्रामक रूप से खेलते हुए देखा गया|इसीलिए वनडे बल्लेबाजों के लिए शानदार मौका है जो आक्रामक रूप से खेलते है|

इस लेख मे, हम उन 5 बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे जिन्होने भारत के लिए खेलते हुए वनडे मे सबसे तेज अर्धशतक बनाया है|

  1. युवराज सिंह:

भारत के पूर्व आलराउंडर युवराज सिंह हमेशा से ही अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते है|उन्हीने एकदिवसीय मैचों मे कई बार नाटक भी किउए है|युवराज ने 2011 विश्वकप जितने मे भारत की मदद करने मे कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|युवराज का सबसे यादगार प्रदर्शन 27 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय मैच मे 32 गेंदों मे 69 रन था|

उन्होंने उस मैच मे 8 चौके और 3 छक्के लगाए|उन्होंने 22 गेंदों मे महज अपना अर्धशतक भी पूरा किया|इस तरह, वनडे मे अर्धशतक लगाने वाले पांचवे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज है|

  1. राहुल द्रविड़:

राहुल द्रविड़, जो हमेशा अपने संयम के लिए जाने जाते है|

एकदिवसीय मैचों मे सबसे तेज अर्धशतक के बिच कई लोगों को आचर्यचकित कर सकते है|लेकिन द्रविड़ वनडे करियर टेस्ट की तरह ही फल फूल राहा है|वह वनडे मे 10,000 से अधिक रन बनाने वाले 5 भारतीय क्रिकेटरों मेसे एक है|

उन्होंने अक्सर एकदिवसीय मैचों मे महत्वपूर्ण मैच खेले है|15 नवम्बर 2003 को हैदराबाद मे नूज़ीलैण्ड के खिलाफ 22 गेंदों मे 50 रनो की नाबाद पारी कइयों को याद होंगी|उस समय द्रविड़ ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे|इसीलिए, उनका प्रदर्शन एक भारतीय द्वारा वनडे मे चौथा सबसे तेज अर्धशतक है|

  1. वीरेंद्र सेहवाग:

भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग अपने विस्फोटक खेल के लिए जाने जाते है|उन्होंने अपने तूफानी खेल से कई बार सामने वाली टीम को शर्मिंदा किया|उन्होंने 24 अक्टूबर 2001 को केन्या के खिलाफ इसी तरह का एकदिवसीय मैच खेला था|उस समय वह 23 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर नाबाद थे|

उस समय उन्होंने 22 गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा किया था|यह किसी भारतीय द्वारा एकदिवसीय मे तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है|

  1. कपिल देव:

भारत की सबसे पहली विश्वविजेता विजेता टीम के कप्तान कपिल देव एकदिवसीय आंतर्राष्टीय मे अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज है|कपिल देव ने अक्सर आक्रामक भूमिका निभाई है|1983 मे वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 38 गेंदों मे 72 रन से मैच जिताया था|

उस समय मे उन्होंने 22 गेंदों मे अपना अर्धशतक पूरा किया था|उस समय भारत की और से यह सबसे तेज अर्धशतक था|उस मैच मे भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 282 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 283 रनो से चुनौती दी थी|लेकिन वेस्टइंडीज 9 मे से 255 रन ही बना सका और भारत 27 रन से मैच जीत गया|

  1. अजित अगरकर:

भारत के कई खिलाड़ियों ने अबतक आक्रामक खेल दिखया है|लेकिन अजित अगरकर के पास एक भारतीय द्वारा एकदिवसीय मे सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है|

उन्होंने 14 दिसम्बर 2000 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मे 25 गेंदों मे 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाये|उस समय उन्होंने 21गेंदों मे अर्धशतक बनाया था|

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *