5 वनडे मैच जहां लगे हैं सबसे ज्यादा छक्के चौके, इन्होंने दिखाया जलवा

क्रिकेट मैचों में जब तक छक्के और चौकों की बरसात नहीं होती है तब तक मजा नहीं आता है । विश्व क्रिकेट के तहत कई मैच ऐसे रहे हैं जहां छक्कों और चौकों की बरसात हुई है। हम यहां विश्व क्रिकेट के उन पांच मैचों की बात करने वाले हैं जिसमें सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं।

सबसे ज्यादा छक्के चौके लगने वाले मैच

पहला मैच- न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच साल 2015 में खेले गए मैच में 31 छक्के लगे थे। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 393 रन बनाए थे और मार्टिन गुप्टिल ने 237 रनों की पारी खेली थी।

कीवी टीम की ओर से 14 छक्के लगाए थे। वेस्टइंडीज की टीम मैच में 250 रन बना सकी थी और उसकी पारी में 16 छक्के लगे थे।

दूसरा मैच — 8 मार्च 2009 को न्यूजीलैंड और भारत के बीच क्राइस्ट चर्चा में हुआ था जहां टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 392 रन बनाए और न्यूजीलैंड जवाब में 334 रन बना सकी। टीम इंडिया की ओर से कुल 18 छक्के लगे और सबसे ज्यादा 6 छक्के युवराज सिंह ने लगाए । कीवी टीम की ओर से 13 छक्के लगे।

तीसरे मैच – 2019 के विश्व कप लीग मैच में इंग्लैंड और अफगानिस्तान का आमना सामना हुआ था जहां इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन ने 148 रनों की अपनी पारी में 17 छक्के लगाए थे । मैच में इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 का स्कोर खड़ा किया था, वहीं जवाब में अफगानिस्तान 8 विकेट पर 247 रन बना सकी।

चौथा मैच – साल 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आमना सामना हुआ था तब मैच 38 छक्के लगे थे।इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 209 रनों की पारी खेली थी और 16 छक्के लगाए थे। भारत में 6 विकेट पर 383 रन बनाए थे और भारतीय पारी में 19 छक्के लगे थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाए थे और उसकी ओर से 19 छक्के लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *