कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान में 45 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हो गयी है 3059

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (कोविड 19) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3059 हो गयी है जबकि इसके कारण अबतक 45 लोगों की मौत हुयी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार की शाम यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार से रविवार तक कम से कम 512 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तथा आठ लोगों की मौत हुयी। पाकिस्तान के लिए फिलहाल सकून की बात यह है कि कुल कोरोना संक्रमितों के महज डेढ़ प्रतिशत लोगों की मौत हुई है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा, नियोजन एवं समन्वय मंत्रालय (एनएचएसआसी) द्वारा सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को दाखिल की गई एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन पचास हजार मरीजों में से 2392 मरीजों की हालत बेहद नाजुक हो सकती है.

7024 मरीजों की स्थिति गंभीर हो सकती है और 41482 मरीज ऐसे हो सकते हैं जिनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण होंगे और जिन्हें केवल उनके घरों में आइसोलेशन में रख कर ठीक कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *