400 करोड़ में बन रही रजनी की ये फिल्म, ये हैं साउथ की सबसे महंगी टॉप-10 फिल्में

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर मूवी ‘2.0’ स्टारकास्ट के साथ ही भव्य बजट के चलते सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म करीब 400 करोड़ रुपए में बन रही है। 2.0 के बजट के बारे में सुनकर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स भी हैरान हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 2.0 इंडिया की सबसे महंगी फिल्म इसलिए है, क्योंकि इसमें महंगे VFX का इस्तेमाल किया गया है और वो बेहद एडवांस्ड हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म अक्टूबर, 2017 में रिलीज हो सकती है। टॉप-10 महंगी फिल्मों में रजनीकांत की चार…

वैसे 2.0 के अलावा साउथ की कुछ और फिल्में हैं, जिन्हें बनाने में काफी पैसा खर्च हुआ है। टॉप 10 सबसे महंगी फिल्मों की बात करें तो इनमें बाहुबली के दोनों पार्ट के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत की ही तीन फिल्में शामिल हैं। इस लिस्ट में रजनीकांत की 2.0 के अलावा एंथिरन, कोच्चाडियन और कबाली के नाम हैं।

2.0 के बजट बढ़ने की ये हैं वजहें…
– करीब 45 करोड़ एक फिल्म के लेने वाले अक्षय ने बजट में इजाफा किया। वे फिल्म में विलेन के रोल में हैं। 
– स्टंट सीन को फिल्माने के लिए कई इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर और एक्सपर्ट को हायर किया गया है। फिल्म के क्लाइमैक्स में फिल्माया रजनीकांत-अक्षय का फाइट सीन का खर्च ही करीब 20 करोड़ रुपए है। 
– अक्षय के मेकअप में तीन घंटे का समय लगता है। साथ ही उसे उतारने में एक घंटा खर्च होता है। इसका खर्च करीब 4 करोड़ रुपए है। अक्षय डॉ. रिचर्ड की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलत एक्सपेरिमेंट के कारण कौआ बन गए हैं। उनका ड्रास्टिक मेक-ओवर हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट सीन फुट करते हैं। 
– इसके अलावा प्रोड्यूसर्स ने फिल्म प्रमोशन के लिए भी 40 करोड़ रुपए का बजट रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *