जल्द ही पटरी पर दौड़ेंगी 40 नई स्पेशल ट्रेनें, किन रूट पर चलेंगी ये रेलगाड़ियां

भारतीय रेलवे ने यात्रियों के मुश्किल को आसान करने के लिए 40 जोड़ी नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है इसके लिए रेल मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को इन 45 जोड़ी नई ट्रेनों की सूची को सौंप दिया है आप गृह मंत्रालय से इन ट्रेनों को अप्रूव मिलने के बाद सारी ट्रेनें आपको पटरी पर चलती हुई दिखाई पड़ेंगे इसके लिए सरकार बहुत जल्द नई गाइडलाइंस लाने वाली है.

उसके बाद ही आप इस ट्रेनों में सफर कर पाएंगे जहां तक इन ट्रेनों में बुकिंग का सवाल है आपको 120 दिन पहले बुकिंग करनी होगी उसके बाद आपका टिकट कंफर्म कंफर्म कर ले जाएगा और आपको सरकार द्वारा बनाए गए गाइडलाइंस का पालन कर आप रेल में यात्रा कर पाएंगे। इसके अलावा आप इन ट्रेनों में तत्काल टिकट भी बुक कर सकते हैं अगर आप भी कहीं जाना चाहते हैं तो देरी ना करें आज ही अपना टिकट बुक करवा ले।

उन ट्रेनों की लिस्ट इस प्रकार है।

1. नई दिल्ली-अमृतसर – शान ए पंजाब एक्सप्रेस

2. दिल्ली- फ़िरोज़पुर- इंटरसिटी

3. कोटा-देहरादून- नंदा देवी एक्सप्रेस

4. जबलपुर- अजमेर – दयोदय एक्सप्रेस

5. प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस

6. ग्वालियर- मंडुआडीह- बुंदेलखंड एक्सप्रेस

7. गोरखपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस

8. पटना- सिकंदराबाद

9. गुवाहटी- बंगलुरू एक्सप्रेस

10. डिब्रुगढ़- अमृतसर

11. जोधपुर- दिल्ली

12. कामख्या- दिल्ली

13. डिब्रुगढ़- नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस

14. डिब्रुगढ़- लालगढ़

15. वास्को- पटना एक्सप्रेस

16. दिल्ली सराय रोहिल्ली- पोरबंदर एक्सप्रेस

17. मुज़फ़्फ़रपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस

18. वडोदरा वाराणसी महामना एक्सप्रेस

19. उधना-दानापुर एक्सप्रेस

20. सूरत- मुज़फ़्फ़रपुर।

अगर आप भी कहीं जाने की सोच रहे हैं तो आप देरी ना करें आज ही ट्रेनों में अपने बुकिंग करवा ले ताकि बाद में आपको यात्रा करने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ेगा तो देरी ना करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *