4 बार की कोशिश लेकिन प्रेग्नेंट नहीं हो पाई महिला..फिर एक गाय की वजह से मां बनी जानिए कैसे

4 बार की कोशिश लेकिन प्रेग्नेंट नहीं हो पाई महिला..फिर एक गाय की वजह से मां बनी जानिए कैसे

यह मामला कॉन्वी टाउन का है, जहां रहने वाली लॉरी ने पहली बार 2011 में अपने एक बेटे को जन्म दिया। पर इसके बाद से उनके लिए अपनी प्रेग्नेंसी को रोक पाना मुश्किल हो रहा था। लॉरी के मुताबिक, इसके बाद जब उन्होंने दोबारा कंसीव किया, तब वो खुद को इतना कमजोर महसूस करने लगती और बीमार पड़ जाती।

तमाम टेस्ट और इलाज भी काम नहीं आते। इसी तरह उसने एक नहीं बल्कि 4 मिसकैरिज में जुड़वा बच्चे समेत 5 बच्चे खो दिए। लॉरी ने कहा, दोबारा मां बनने को लेकर उसकी हिम्मत पूरी तरह से टूट चुकी थी, पर उसे ईश्वर पर भरोसा था। उसने बताया कि एक रात वो काउच पर बैठकर टीवी देख रही थी और वेल्स फार्मिंग प्रोग्राम चल रहा था,

जिसमें गायों की प्रेग्नेंसी और डिलिवरी को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान उसे पता चला कि गाय के स्वस्थ बच्चे के लिए आयोडीन और थायोरॉक्सिन कितनी जरूरी है। इसकी कमी के चलते किस तरह की दिक्कतें आती है।

समझ आ गई अपनी परेशानी : ये बात लॉरी को क्लिक कर गई और उन्हें समझ आ गया कि आखिर उनके साथ क्या गलत हो रहा है। उसे लगा कि अब उसे नए सिरे से मेडिकल हेल्प और टेस्ट की जरूरत है। उसने खुद भी इंटरनेट पर इस बारे में रिसर्च शुरू की ज्यादा आयोडीन वाले नमक में खाना बनाना शुरू किया। फिर उसने थॉयराइड स्पेशलिस्ट से मुलाकात की। इतना ही नहीं, इस बार कंसीव करने के बाद उसे हर दो वीक पर अलग से थॉयरॉक्सिन भी दी गई। ये सभी तरीके कारगर साबित हुए और उसने 2015 में स्वस्थ बेटे को जन्म दिया।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *