25 साल छोटी लड़की से की थी तीसरी शादी, आज है 5 बच्चों का बाप
हिंदी सिनेमा जगत के पहले मशहूर कॉमेडियन रहे एक्टर महमूद अली ने अपनी अदाकारी से बड़ा नाम और बड़ी शोहरत कमाई थी. लेकिन उनका बेटा लकी अली पिता की तरह यह सब कमाने में नाकामयाब रहा. लकी ने ज्यादातर संगीत की दुनिया में काम किया था. जो आज अपने इस काम से दूर हो गए हैं.
लकी पुरे 61 साल के हो चूके हैं. लकी अली का जन्म 19 सितम्बर साल 1958 को हुआ था. आज हम आपको लकी अली की लाइफ से कुछ तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसके बारे में शायद आपको पता नहीं होगा.
तीन-तीन शादी के दौरान बने पांच बच्चों के बाप
शायद आपको पता नहीं होगा की, सिंगर लकी अली ने अब तक तीन-तीन शादियां कर चुके हैं. जिन में से उन्होंने पहली शादी ब्रिटिश मूल की मॉडल Meaghan Jane McCleary से की थी. जिस पहली शादी से उन्हें एक बेटी तस्मिया और एक बेटा तव्वुज अली हैं.
बच्चो के जन्म के कुछ ही साल बाद दोनों का तलाक हो गया और उन्होंने एक इनाया नाम की लड़की से शादी रचाई थी. जिस शादी से काली अली दोबारा दो बेटे डानी और रैयान के पिता बने थे. पर उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा समय टिक नहीं पाई.
जिसके बाद अंत में उन्होंने साल 2010 में इंग्लैंड की फेमस मॉडल केट एलिजाबेथ से तीसरी शादी की थी. शादी के बाद लकी अली ने केट एलिजाबेथ का नाम बढ़ाकर आयशा रखा था. आयशा से लकी को एक बेटा डैनी हैं. जो दिखने में काफी क्यूट हैं.
इस तरह अली तीन शादी के बाद पांच बच्चों के बाप बने थे. काम की बात करे तो लकी अली अब इंडस्ट्रीज से दूर ही रहते हैं.और आज वह ज्यादातर स्टेज प्रोग्राम ही करते हैं. उन्हें अपने काम से प्यार है और इनका काम करने का तरीका सबसे अलग है।