15,000 बजट वाले यह दो स्मार्टफोन बन चुके हैं लोगों की पहली पसंद

मार्केट में एक से बढ़कर एक कई नए और बेहतरीन स्मार्टफोन है लेकिन आज हम बात करने वाले हैं दो ऐसे स्मार्ट फोनों की जिनमें तुलना करना काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है यह दोनों फोन अलग-अलग कंपनी के तो है लेकिन इनके फीचर्स और इनके प्राइस लगभग लगभग बराबर है।

हम बात कर रहे हैं अभी हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी m31 और रियल मी सिक्स आई के बारे में दोस्तों यह दोनों फोन मार्केट में काफी ज्यादा फेमस है। 15000 के बजट वाले यह फोन अपनी कीमत में सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है इन फोन के फीचर भी इस फोन को काफी यूनिक बनाते हैं।

लेकिन दोस्तों अगर आप कैमरा एंगल से इन दोनों फोनों को देखना चाहते हैं तो मेरे ख्याल से आप रियल मी 6 आई की तरफ जा सकते हैं। क्योंकि कैमरा एंगल से रियल मी सिक्स आईफोन एकदम बेस्ट फोन है। लेकिन दोस्तों अगर आप फोन की इंटरनल परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं तो मेरे ख्याल से इस मामले में सैमसंग गैलेक्सी m31 थोड़ा सा आगे है।

वैसे तो यह दोनों ही स्मार्ट फ़ोन काफी लाजवाब है लेकिन फोन के बैटरी बैकअप की बात करें तो इस मामले में रियल में 6 आई सैमसंग गैलेक्सी m31 की तुलना में थोड़ा सा आगे निकल जाता है।

अगर वही आप फोन के डिस्प्ले की बात करेंगे तो दोनों ही फोनों में एचडी प्लस डिस्पले मौजूद हैं लेकिन डिस्प्ले कलर विजुअल के मामले में रियल मी सिक्स आई सैमसंग गैलेक्सी m31 से काफी आगे है रियलमी 6 आई में आपको काफी रियल कलर विद क्वालिटी देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *