15 अगस्त के दिन ऐसे 5 देशभक्ति गाने जो छू लेंगे आपका दिल और खड़े हो जाएंगे रोंगटे

हिन्दी सिनेमा में भी शुरू से ही देशभक्ति पर फिल्में बनती आ रही हैं। देशभक्ति पर बनी फिल्मों का अपना अलग ही महत्व होता है। इन फिल्मों को सिर्फ बड़े-बूढ़े और सेना के जवान या आर्मी ही नहीं बल्की बच्चे और युवा भी खासा पसंद करते हैं। देशभक्ति फिल्मों मे गाने और संगीत तो ऐसे हैं, सुनने वाले के अदंर इमोशंस के साथ ही देशभक्ती की भावना जाग जाती है। चलिए कुछ ऐसे ही गीतों पर नजर डालते हैं।

ए. आर रहमान का गाया गाना ‘वंदे मातरम’ का गाना ‘मां तुझे सलाम’ हमारे अंदर छुपे देशप्रेम को छू लेता है।

‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ फिल्म का ‘हम फौजी इस देश की धड़कने हैं’ युवाओं में एक अलग ही जज्बा भरती है।

जवानों के उपर चाहे कितनी ही गाने फिल्माए जाएं लेकिन फिल्म ‘बॉर्डर’ का गाना ‘संदेशे आते हैं’ को सुनकर आज भी हर भारतीय गौरान्वित महसूस करता है।

फिल्म ‘लक्ष्य’ का गाना ‘कंधों से मिलते हैं कंधे, क़दमों से कदम मिलते हैं’ साथ मिलकर दुश्मनों का मुकाबला करने की हिम्मत देता है।

फिल्म ‘फना’ का गाना ‘देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला’ भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ए वतन ए वतन आबाद रहे तू’ लंबे समय बाद एक बार फिर लोगों की जुबान पर चढा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *