14 को चलने वाली कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस निरस्त, पहली बार नहीं मिला एक भी यात्री

विमानों जैसी सुविधाओ वाली देश की कॉरपोरेट सेक्टर
की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का तेज कोरोना में कम होने लगा है।
पहली बार इस ट्रेन को यात्री नही मिले, जिस कारण इसको निरस्त
करना पड़ा है। तेजस एक्सप्रेस को 14 नवंबर को यात्री नही मिल रहे
है। इस ट्रेन में 12 और 13 नवंबर को तो वेटिंग है।

लेकिन 14 को ट्रेन
खाली थी। इसे देखते हुए आईआरसीटीसी ने लखनऊ से नई दिल्ली
के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 14 नवंबर को निरस्त कर
दिया है। हालांकि इसके बाद भी ट्रेन में डिमांड बहुत कम दिख रही
है।

कंप्लीमेंट्री खाना देने पर भी नई दिल्ली से लखनऊ के लिए तेजस
एक्सप्रेस की चेयरकार में 15 नवंबर को 598, जबकि 16 को 631
और 18 नवंबर को 662 व 19 नवंबर को 670 सीट खाली चल रही
हैं। कुछ ऐसा ही हाल एक्सक्यूटिव क्लास का है।

ट्रेन में 15 को 45
और 16 नवंबर को 47 सीट खाली चल रही हैं। इसी तरह 18 और 19
को 54 सीट खाली पड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *