हौंडा की WR-V कार के बारे में आपके क्या विचार हैं?

होंडा कार्स इंडिया का यह पहला ऐसा प्रोडक्ट है जिसे पूरी तरह से भारत में तैयार किया गया है। कंपनी इसकी मैन्यफैक्चरिंग राजस्थान के टपूकड़ा प्लांट में कर रही है।

पिछले साल यानी 2019 में ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार WR-V को लॉन्च किया है। कंपनी ने पहली बार इस कार को ब्राजील में साओ पाउलो ऑटो एक्सपो के दौराना शोकेस किया था।

होंडा ने इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन का इस्तेमाल हुआ जो 100 बीएचपी की पॉवर के साथ 100 न्यूटन मीटर टार्क पैदा करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर इंजन लगा है जो 90 बीएचपी पॉवर के साथ 200 एनएम टार्क जनरेट करता है। कार की लंबाई 3999 एमएम, चौड़ाई 1734 एमएम और ऊंचाई 1601 एमएम है।

इस कार के माइलेज की अगर बात करें तो पेट्रोल वर्जन में यह कार 17.5 केएमपीएल का माइलेज देने में सक्षम है, वहीं डीजल वेरिएंट में यह गाड़ी 25.5 केएमपीएल का माइलेज दे सकती है। कंपनी ने इस कार को बनाते वक्त सेफ्टी फीचर्स का खासतौर पर ध्यान रखा है। यह कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम और इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्‍टम के फीचर्स ऐड किए है। साथ ही डुअल एयरबैग भी दिया गया है। इनके अलावा यह कार वन टच सनरूफ, डिजिपैड, सैटेलाइट आधारित नेविगेशन सिस्‍टम और स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है।

होंडा डब्ल्यूआर-वी की प्राइस 8.49 लाख से शुरू होकर 10.99 लाख तक जाती है। होंडा डब्ल्यूआर-वी कुल 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – डब्ल्यूआर-वी का बेस मॉडल एसवी है और टॉप वेरिएंट होंडा डब्ल्यूआर-वी एक्सक्लूसिव edition डीजल की प्राइस ₹ 10.99 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *