Follow these 3 home remedies to make the lips black and pink.

होठों का कालापन दूर कर गुलाबी बनाने के लिए अपनाएं ये 3 घरेलू उपाय

1. होठों की ड्राईनेस और कालापन दूर करने के लिए रोजाना दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर रात को मालिश करें। कुछ ही दिनों में आपके होंठ मुलायम और गुलाबी होने लगेंगे।

2. आपको नींबू और शहद और एक कप की आवश्यकता होगी। उसके बाद नींबू के रस को निकल के उसमे शहद मिला ले, अच्छे से मिलाने के बाद इसके लेप को अपने होंठो पर लगा ले, इसे कम से कम एक घंटे के लिए लगा रहने दे उसके बाद आप इसे पोंछ ले।

नींबू आपके होंठो के कालेपन को दूर करता हैं और शहद आपके होंठो को गुलाबी करने में मदद करती हैं।

3 . होंठो को प्राकृतिक गुलाबी रंग देने के लिए लाल अनार का रस लगाए और कुछ देर बाद धो ले। ऐसा रोजाना करने से लिप्स का कालापन दूर होकर लिप्स गुलाबी होने लगते है।

इन उपायों को करने के बाद आपके काले होंठ गुलाबी हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *