हुंडई वेन्यू वस मारुती विस्तारा ब्रेज़्ज़ा : किसका माइलेज सबसे ज्यादा

हुंडई वेन्यू की इंडियन मार्केट में सीधा मारुती विस्तारा ब्रेज़्ज़ा को टक्कर देती है। आइए आपको बताते हैं कि ह्यूंदै वेन्यू और मारुति ब्रेजा में किसका माइलेज सबसे ज्यादा है।

हुंडई की सबसे पॉप्युलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के सभी इंजन अब बीएस6 कम्प्लायंट मे उपलब्ध हैं। बीएस6 हुंडई वेन्यू में नया डीज़ल इंजिन दिया गया है, जबकि पेट्रोल इंजन को अपग्रेड किया गया है। वेन्यू में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ इन दोनों इंजन का माइलेज कुछ कम हो गया है।

ह्यूंदै वेन्यू की इंडियन मार्केट में सीधी टक्कर मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा से है। ये दोनों एसयूवी बीएस6 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध हैं और एक से बढ़कर एक हैं । आइए अब बात करते हैं कि वेन्यू और ब्रेजा के पेट्रोल इंजन में किसका माइलेज सबसे ज्यादा है।

  • बीएस6 हुंडई वेन्यू का माइलेज़ I

बीएस6 वेन्यू में 1.2-लीटर इंजन का 17.3 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है, जो बीएस4 वर्जन के मुकाबले 0.22 किलोमीटर प्रति लीटर कम है। यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 18.1 किलोमीटर और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.0 किलोमीटर प्रति लीटर है। टर्बो-इंजन का माइलेज बीएस4 के मुकाबले बीएस6 वर्जन में मैन्युअल ट्रांसमिशन में 0.17 किलोमीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 0.15 किलोमीटर प्रति लीटर कम हो गया है।

  • मारुति विस्तारा ब्रेजा का माइलेज I

मारुति ब्रेजा सिर्फ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज है 18.76 किलोमीटर और मैन्युअल ट्रांसमिशन में 17.03 किलोमीटर प्रति लीटर है।

  • किसका माइलेज ज्यादा है ?

दोनों एसयूवी में सबसे ज्यादा माइलेज विस्तारा ब्रेजा के ऑटोमैटिक वर्जन का है। इसके बाद वेन्यू के टर्बो पेट्रोल इंजन का माइलेज है। इन दोनों में सबसे कम माइलेज ब्रेजा के मैन्युअल ट्रांसमिशन वर्जन में मिलेगा। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाले वेन्यू के 1.2-लीटर इंजन का माइलेज ब्रेजा के मैन्युअल मॉडल से हल्का ज्यादा है। बता दें कि यहां दिए गए माइलेज के सारे आंकड़े ARAI (ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया) के अनुसार हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *