हिमाचल प्रदेश में 24 घंटों में रिकॉर्ड 5017 कोरोना मरीज हुए ठीक, 56 संक्रमितों की मौत

हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीज अब तेजी से ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 5017 संक्रमित ठीक हुए हैं। इससे पहले 16 मई को सबसे ज्यादा 4974 मरीज ठीक हुए थे। शनिवार को रिकवरी रेट 80 से बढ़कर 82.27 फीसदी पहुंच गया है। हालांकि कोरोना मृत्यु दर 1.50 से बढ़कर 1.51 फीसदी पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में 56 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है।

कांगड़ा जिले में 17, हमीरपुर नौ, सोलन सात, मंडी आठ, ऊना चार, शिमला तीन, सिरमौर तीन, चंबा तीन और कुल्लू में दो संक्रमितों ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 2195 नए कोरोना मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 624, मंडी 318, शिमला 187, सोलन 175, बिलासपुर 192, हमीरपुर 139, चंबा 136, ऊना 129, कुल्लू 77, सिरमौर 158, किन्नौर 48 और लाहौल-स्पीति में 12 नए पॉजिटिव केस आए हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 177725 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 146219 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 28788 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 2693 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2145, चंबा 1784, हमीरपुर 2059, कांगड़ा 9050, किन्नौर 430, कुल्लू 867, लाहौल-स्पीति 209, मंडी 2811, शिमला 2805, सिरमौर 2210, सोलन 2337 और ऊना जिले में 2081 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में कोरोना की जांच के लिए 15220 लोगों के सैंपल लिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *