हर मोबाइल फोन में वह कौन सी सेटिंग है, जिन्हें बहुत कम लोग ही जानते हैं?

आज मै मोबाइल से जुड़ी ऐसी चीजे बताऊंगा जिस शायद ही आप जानते हो लेकिन ये आप के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

  1. पहली जानकारी – ये जानकारी आपको तब काम आएगी जब आपका फोन खो जाएगा या चोरी हो जाएगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन से ये नंबर डायल करे –

*#06#

जब आप इसे डायल करेंगे तो आपको अपने फोन का आईएमईआई (imei) नंबर मिलेगा

ये नंबर को आप कहीं नोट कर लीजिए जब भी आपको फोन चोरी होगा तो आप इस नंबर को पुलिस को से दीजियेगा पुलिस फोन को जल्द ही खोज लेगी ।चलिए जानते है ये काम कैसे करेगा चोर कभी ना कभी कोई सिम उसमें लगाएगा , और पुलिस ये आपका आईएमईआई नंबर हर टेलीकॉम कंपनी को दे देगी जिससे उसे पता चल जाएगा कि यह फोन इस समय कहा पर है।

2.दूसरी जानकारी – अगर आप अपने फोन से ये डायल करेंगे – ##4636##

तो आप अपने फोन ,नेटवर्क, और बैटरी के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते है

  1. तीसरी जानकारी – अगर आप sar value ( specific absorption rate) चेक करनी है ,वैसे sar का मतलब ये होता है कि आपके फोन से कितनी रेडिएशन निकाल रही है,तो आप ये नंबर डियल करे

*#07#

अगर sar value 1.6 आती है तो ये नॉर्मल है इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए

  1. चौथी जानकारी – अगर आपको अपने फोन का टेस्ट करना है तो आप ये नंबर डायल करे

#0#

इससे आप अपने फोन के डिस्पले, प्रोसेसर आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है

  1. पांचवी जानकारी – अगर आपको अपने फोन के कॉल की आउटगोइंग कॉल को बंद करना चाहते है तो आप ये नंबर डायल करे – *31#

अगर आपको फिर से आउटगोइंग सेवा चाहिए तो ये डायल करे – #31#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *