हमारी ज़िंदगी के कुछ ऐसे सबक जो आप घूमने से सिखेंगे, किसी क्लास में नहीं

हर साल हम कहीं ना कहीं घूमने का प्लान बनाते ही हैं हम सब अपने रोज मर्रा की जिंदगी में काम से थककर कुछ वक्त के लिए आराम लेते है और इसके लिए हम सब में से कुछ लोग पिकनिक प्लान करते है तो कुछ लोग़ लम्बी छूटीं। ताकि हम कुछ समय के लिए रिलैक्स हो सके।कुछ लोग़ घूमना फिरना पसन्द करते है ताकि वो अपनी रोज की लाइफ से हट के अपनी लाइफ को एन्जॉय कर सके। तो आइये हम आपको बताते है वो बातें जो आप घूमने से सिखेंगे, किसी क्लास में नहीं।

  1. यात्रा करने से आप लोगों से बात करना सीख जाएँगे और बेहतर वक्ता बन जाएँगे |
  2. अलग-अलग जगह घूमने से आप ज़िंदगी के कई पहलुओं से रूबरू होते हैं, जो सही मायनों में आपको बड़ा बनाती है|
  3. घूमते हुए बजट बनाते बनाते आप गणित में महारथ हासिल कर लेंगे।
  4. आप अपने जीवन का प्रबंधन और बेहतर रूप से कर पाएँगे और ज़िंदगी को आसान बनाने की कोशिश करेंगे |
  5. आपको अपनी भावनाओं को बेहतर रूप से ज़ाहिर करना आएगा |
  6. आप यात्रा करने के सही और ग़लत समय में फ़र्क करना सीखेंगे |
  7. आप अलग-अलग संस्कृति के लोगों से फट से दोस्ती कर पाएंगे।
  8. आप आम ज़िंदगी की भाग दौड़ से दूर हो जाएँगे |
  9. यात्राएँ आपकी ज़िंंदगी में सबसे अहम गुण घोल देंगी, यानी धैर्य, आत्मविश्वास और दृढ़ता |
  10. आपको समझ आएगा कि बॉर्डर सिर्फ़ नक्शों पर बने होते हैं, असलियत में तो सारी ज़मीन एक जैसी ही है|
  11. आप समझेंगे कि दोस्ती करने के लिए भाषा समझना ज़रूरी नहीं है |
  12. घूमते समय आप ना सिर्फ़ कहानियाँ पढ़ेंगे, बल्कि अपनी कहानियाँ लिखेंगे भी |
  13. आप अपने ऊपर विश्वास करना सीख जाएंगे और ज़िंदगी को खुल कर जीने को ‘हाँ’ बोलना सीखेंगे |
  14. हर पल बदलते वक्त और दुनिया के बीच आप ज्ञान और ज़िंदगी को देखने का नया नज़रिया पा लेंगें।
  15. सही सेल्फी खींचना आप खुद से ही सीखेंगे, किसी लेक्चर से नहीं |
  16. आप समझेंगे कि इतिहास पढ़ा नहीं, महसूस किया जाता है |
  17. आप देखेंगे कि सड़क पर रोमांस बढ़ जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *