हमारा फोन हैक है कि नहीं, यह कैसे पता करें? जानिए

जब आपका फोन हैक हो जाएगा तो आपके फोन का व्यवहार बदल जाएगा, आपका स्मार्टफोन कहीं ना कहीं अजीब सी हरकतें करने लगेगा जैसे कि किसी एप्स का फोन को बंद करने पर भी अचानक से खुल जाना और मोबाइल में data का अधिक यूज़ ना करने पर भी data की खपत ज्यादा हो जाना इत्यादि |

नोटिफिकेशन में भी पॉपअप विज्ञापन की संख्या बहुत ज्यादा मात्रा में पड़ जाती है यहां तक की जब आप इंटरनेट सर्फिंग करते हैं तो उस समय भी इतना ज्यादा विज्ञापन दिखाई देगा की आप सही ढंग से इंटरनेट ब्राउजिंग भी नहीं कर सकते , यह सभी विज्ञापन आपको नए-नए आप इंस्टॉल करने की सलाह देंगे ।

हैक फोन में अपने आप ही कुछ फाइलें या फिर एप्स डाउनलोड होने लगते हैं जिन्हें आप कैंसिल नहीं कर सकते अगर आप कैंसिल करते हैं या रोक देते हो तो यह फिर से डाउनलोड होने लगते हैं।

अगर आपके स्मार्टफोन में इस प्रकार की समस्याएं हैं तो निश्चित तौर पर आपका फोन हैक हैं

तो सबसे पहले एप्स ऑप्शन पर जाकर ऐप्स को चेक करें की कोई अंजाना apps आपके मोबाइल में इंस्टॉल तो नहीं अगर है तो उसे uninstalled कर दें

नोट-

लगभग में ( 60%-80%) जो भी फोन हैक होते हैं वह किसी एप्स के माध्यम से किए जाते हैं तो अगर ऐसा आपके साथ है तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *