स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में Youtube कैसे चलाए ? जानिए तरीका

कई बार हम Youtube पर कोई म्यूजिक सुनना चाहते हैं लेकिन किसी काम की वजह से हमें वीडियो देखने का समय नहीं होता। वैसे तो अधिकतर म्यूजिक किसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप पर मिल जाते हैं लेकिन बार कुछ ऐसे कंटेंट होते हैं जो सिर्फ यूट्यूब पर ही होते हैं। वीडियो ना देखने का समय नहीं होने के कारण हम चाहते हैं कि फोन के बैकग्राउंड में यूट्यूब चलता रहे और हम काम करते हैं, लेकिन इसका तरीका कई लोगों को नहीं पता है। बैकग्राउंड में यूट्यूब वीडियो देखने के लिए एक शर्त यह भी है कि आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा, लेकिन आज हम आपको जो ट्रिक बताएंगे, जिसकी जरिए आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए बैकग्राउंड में वीडियो प्ले कर पाएंगे।

एंड्रॉयड फोन के लिए टिप्स :-

सबसे पहले अपने फोन में मौजूद गूगल क्रोम ब्राउजर में जाकर youtube.com टाइप करें।

इसके बाद पेज लोड होने के बाद राइट साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके डेस्कटॉप साइट के विकल्प पर क्लिक करें।

अब जो भी वीडियो देखना चाहते हैं उसे प्ले करें और जब वीडियो प्ले होने लगे तो हम बटन दबाकर होम स्क्रीन पर आ जाएं।

अब नोटिफिकेशन पैनल पर नीचे की ओर खींचें।

यहां आपको उस वीडियो को प्ले करने का विकल्प दिखेगा जिसे आपने पहले प्ले किया था। अब सिर्फ प्ले बटन पर टैप कर दें। बस बैकग्राउंडड में वीडियो प्ले होने शुरू हो जाएगा।

IOS डिवाइस के लिए टिप्स :-

आईओएस डिवाइस के बैकग्राउंड में भी यूट्यूब प्ले का करने का ट्रिक एंड्रॉयड जैसा ही है।

सबसे पहले आईफोन के सफारी ब्राउजर में जाएं।

इसके बाद youtube.com टाइप करें और लेफ्ट कॉर्नर में ऊपर को दिख रहे aA पर क्लिक करें।

अब रिक्वेस्ट डेस्कटॉप वेबसाइट पर क्लिक करें और मनचाहे वीडियो को प्ले करें।

अब होम स्क्रीन पर आ जाएं और फिर कंट्रोल पैनल में जाकर वीडियो को प्ले कर लें। ट्रिक को समझने के लिए स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *