स्मार्टफोन का टच स्क्रीन कैसे काम करता है?

आप में से अधिकतर लोग इन Touch screen का इस्तमाल अपने दैनिक जीवन में करते रहते हैं. इन्हें आप अपने Smart Phones, Computers, Laptops, ATM Kiosk इत्यादि में देखते आये हैं और जरुर इस्तमाल भी किया होगा.

इन्हें इस्तमाल करना बहुत ही आसान होता है बस आपको screen में touch (स्पर्श) करना होता है कोई भी कार्य करने के लिए. कोई भी system से interact करने के लिए traditional keyboard और mouse के जगह अभी हम इन Touch Screen का उपयोग करते हैं।

एक resistive touchscreen कुछ इसप्रकार से काम करता है कि Screen के ऊपर user को touch करना होता है और इस screen के निचे electrically conductive layer present होता है. जब आप इन display को press करते हैं तब आप ये feel करेंगे की display थोडा bend होता है.

यही इसे काम करने में मदद करती है. Touch करने से निचे स्तिथ electric current में बदलाव आता है जिससे ये पता चलता है की touch कहाँ पर हुआ है. उसके बाद ये सभी जानकारी processing के लिए controller को भेज देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *