स्त्री की उत्पति कैसे हुई है? जानिए

पुराणों के अनुसार भगवन भ्रह्मा ने नारी का रचना किआ है ! मन जाता है ,भगवन ब्रह्मा ने पुरे ब्रह्मांड को एक ही दिन में बना दिया था ! परन्तु जब नारी की रचना काढ़े थे तब उन्हें इस कार्य को करने में 7 दिन से भी अधिक समय लगा था !

लेकिन फिर भी उनकी रचना पूरी नहीं हो पायी ! ब्रह्मा के दूतों ने ये कार्य को बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे ! जब ये कार्य भगवन ब्रह्मा से सम्पूयर्ण नहीं हो पायी तो दूतों ने उनको पूछना शुरू करदिअ ! उन्होंने पूछा भगवन अपने पूरी श्रुष्टि को एक ही दिन में बना दिए फिर एक नारी को बनाने में इतनी देरी क्यों !

तब श्रुष्टि करता ब्रह्मा ने उनको समझया , यह मेरी अब तक की सबसे अनूठी रचना है ! यह बहुत ही अद्भुत है ! यह मेरी वह रचना है जो विकट से विकट हालात में डती रहती है ! चाहे कैसी भी परिस्थिति हो ! यह सब को खुश रख सकती है और ना केवल अपने बच्चों को बल्कि पूरे परिवार को एक साथ प्यार दे सकती है ! इस प्रकार से इस में विकट से विकट परिस्थिति को संभालने की शक्ति होती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *