स्टीव जॉब्स को नम्बर प्लेट के बिना गाड़ी चलाने की छूट क्यों थी?जानिए

स्टीव जॉब्स हमेशा बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल करते थे, आपको बता दें कि स्टीव जॉब्स कैलिफ़ोर्निया में रहते थे और उनके पास Mercedes SL55 AMG थी. इस पर उन्होंने कभी नंबर प्लेट नहीं लगाई, लेकिन ना ही उन्हें कभी पुलिस ने पकड़ा और ना ही कभी उनपर कानून तोड़ने का कोई आरोप लगा. जॉब्स को यह फायदा कैलिफोर्निया के परिवहन कानून में लूप होल के कारण मिलता रहा.

अपने काम की तरह ही स्टीव अपने जीवन को भी बेहद खास तरीके से जीते थे. दरअसल, स्टीव जॉब्स ने कैलिफ़ोर्निया व्हीकल लॉ की साधारण-सी गलती को आसानी से इस्तेमाल कर लिया था. कैलिफ़ोर्निया व्हीकल लॉ के अंतर्गत किसी भी नए वाहन को 6 महीने तक यह छूट दी जाती है कि वह नंबर प्लेट के बिना रोड ऊपर गाड़ी चला सकता है. इसी के चलते स्टीव जॉब्स हर 6 महीने में अपनी कार बदल लिया करते थे जिसकी वजह से उन्हें कभी नंबर प्लेट का इस्तेमाल भी नहीं करना पड़ा.

अब अगर आप सोच रहे हैं कि स्टीव जॉब्स ऐसा क्यों करते थे तो आपको बता दें कि इसके पीछे खास वजह थी कि स्टीव चाहते थे कि उन्हें कोई ट्रैक ना कर सके. इस वजह से उन्होंने बिना नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल करने का सोचा, जिसकी वजह से वह कभी भी ट्रैक न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *