सैमसंग के बारे में कुछ चौकाने वाले तथ्य क्या हैं? जानिए

आप सब सैमसंग कंपनी को जानते है, पर कितना जानते है? वो मोबाइल फ़ोन और टीवी बनाती है ! जी नहीं सैमसंग कंपनी सिर्फ मोबाइल फ़ोन और टीवी ही नहीं बनती ये दो कामों के अलावा भी वो कई सारे बड़े-बड़े काम करती है. आज हम आपको सैमसंग कंपनी से जुडी कुछ बेहद ही खास और रोचक जानकारी के बारे में बताने वाले है जो आप नहीं जानते है.

  1. क्या आप जानते है सैमसंग कंपनी को बायुंग चल ली ने साल 1938 में 40 लोगो के स्टाफ के साथ साउथ कोरिया में शुरू की थी तब इस कंपनी का सबसे अहम् काम ड्राय फिश एक्सपोर्ट करना था.
  2. क्या आप ये बात सच मानेंगे की सैमसंग कंपनी कभी सब्जी, नूडल्स और मछलिया भी बेचा करती थी.
  3. साल 1993 में सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप और रेम बनाने वाली कंपनी है. आपको ये बात जानकर हैरानी होंगी की एप्पल आई-फ़ोन 7 के लिए भी चिप सैमसंग कंपनी ने ही बनाई है.
  4. सैमसंग कंपनी ने अपनी शुरुआत सिर्फ 40 लोगो के साथ की थी पर आज इस कंपनी में करीब 3,75,000 से भी ज्यादा लोग काम करते है. इसके मुकाबले एप्पल कंपनी में सिर्फ 80,300 लोग ही काम करते है.
  5. अब तक सैमसंग कंपनी ने करीब 80 अलग-अलग बिज़नस कर चूका है, साल 1960 में सैमसंग कंपनी ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री शुरू की थी, आपकी जानकारी के लिए आपको बतादे की सैमसंग के 90 प्रतिशत प्रोडक्ट्स उनकी खुद की कंपनी में ही बनते है.
  6. क्या आप जानते है सैमसंग कंपनी के चीफ वाई ली को साल 2017 में राष्ट्रपति को रिश्वत को रिश्वत देने के जुर्म में जेल भी हो चुकी है.
  7. क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे की सैमसंग ग्रुप हर साल अपने नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन सैमसंग मेडिकल सेंटर के लिए करीब 100 मिलियन डॉलर डोनेट भी करता है.
  8. क्या आप को पता है सैमसंग शब्द एक कोरियन शब्द है जिसका इंग्लिश में थ्री स्टार्स मतलब होता है.
  9. क्या आप ये बात जानते है सैमसंग कंपनी को सक्सेस बनाने के लिए उनके फाउंडर बायुंग चुल ली का सबसे बड़ा हाथ है, आपकी जानकारी के लिए बतादे की बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊँची बिल्डिंग है जो दुबई में स्थित टावर है जिसका काम भी सैमसंग कन्सट्रक्शन ने ही संभाला है.
  10. आप जानते है दुनिया का सबसे पहला होम थियेटर 2010 में सैमसंग कंपनी ने ही लोंच किया था.
  11. क्या आप जानते है सैमसंग कंपनी में अपना सबसे पहला मोबाइल डिवाइस साल 1986 में लोंच किया था जो की एक कार फ़ोन था.
  12. Samsung नाम का अर्थ तीन सितारा (Three Star) होता है।
  13. बहुत कम लोग जानते हैं कि दुनिया की सबसे ऊँची ईमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) का निर्माण भी मुख्‍य रूप से Samsung Company ने किया है, जिसकी ऊँचाई 2717 फिट है और इसमें 160 से भी ज्‍यादा Floors हैं।
  14. Samsung हर साल Advertisement पर लगभग 4 अरब डॉलर और Marketing पर लगभग 5 अरब डॉलर खर्च करता है।
  15. 3D Home Theater को Samsung द्वारा ही 2010 में पहली बार बाजार में लाया गया।
  16. Samsung का Chip व्‍यापार दुनिया में सबसे बड़ा माना जाता है। दुनिया की 70% से ज्‍यादा Company के Smart Phone, Samsung की बनाई RAM का ही उपयोग करते हैं।
  17. सबसे मंहगी Companies में से एक Apple के लिए भी Samsung ने काम किया है। Apple के iPad Retina Display का निर्माण भी Samsung Company के द्वारा किया गया था।
  18. iPhone 7 की Chip भी Samsung Company द्वारा ही बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *