सुर्य हमेशा पूर्व दिशा से ही क्या उदय होता है? जानिए वजह

सबसे पहले आप एक बात समझिए न तो सूर्य का उदय होता है और न ही अस्त ,सूर्य हमेशा हमेशा ऐसे ही चमकता रहता है

वो ब्रम्हाण्ड में हमेसा ऐसे ही रहता है

सूर्य का पूर्व में उदय होने का सिर्फ एक कारण है वो है पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमते हुए सूर्य का चक्कर लगाना

जब पृथ्वी 12 घण्टे की अवधि में अपने अक्ष पर का चक्कर कर रही होती है तबतक सूर्य हमें उग हुआ दिखाई देता है

और 12 घण्टे के पश्चात अंधेरा हो जाता है,फिर अगले 12 घण्टे के बाद सूर्य के उदय होने का का यही चक्र शुरू हो जाता है

असल मे पृथ्वी घूमते हुए चक्कर लगाती है जो भाग सूर्य के तरफ होता है वहाँ उजाला और जिस तरफ नही सूर्य का प्रकाश नही पहुँच पाता वहां अंधेरा होता है. और दिशाओं को खगोलशास्त्रियों ने नही हमारे पूर्वजो ने बाटा है

तो वो उन्होंने उगते हुए सूरज की दिशा को पूरब दिशा का नाम दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *