सीढ़ियों के नीचे टॉयलेट बनवाना अशुभ क्यों माना गया है? जानिए

● सीढियां वीम डालकर बनाई जाती है , सीढियों के नीचे टाॅयलेट होने पर टाॅयलेट जाने वाला व्यक्ति वीम के नीचे बैठेंगे जो मानसिक तनाव, स्टेस , प्रयोग करने वाले व्यक्ति को प्राप्त होगा।

● सीढियां भारी भरकम वजन से युक्त होती है नीचे टाॅयलेट प्रयोग करने वाले व्यक्ति को मानसिक दबाव प्रदान करेंगी ।

● टाॅयलेट के ऊपर सीढियां होने पर, सीढियों पर चढ़ना एवं उतरना रहेगा जिससे टाॅयलेट प्रयोग करने वाले व्यक्ति को नकारात्मक प्रभाव प्रदान करेंगा ।

● सीढियो पर आवा गमन होने से नीचे टाॅयलेट प्रयोग करने वाले व्यक्ति की मानसिकता को तनाव के रूप में प्रभावित करेगी लंबे समय तक इस प्रकार की स्थिति होने पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा ।

● वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी बैठने वाले स्थान पर भारी वीम ,लेनटर , भारी तत्व होने से बौद्धिक क्षमता को प्रभावित करता है , टाॅयलेट के ऊपर सीढियां होने पर जिसका नकारात्मक प्रभाव निवास करने वाले व्यक्तियो को भुगतना पड़ेगा यह विभिन्न प्रकार के रोगों का आगमन के रूप मे हो सकता है का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

वास्तु के नियमों का पालन प्रकृति के तत्वो का समायोजन है का जीवन में अनुपालन करने से निरोगी काया, सुख समृद्धि, प्रगति जीवन मे प्राप्त होती है का उपयोग व्यवहारिक रूप में करना ही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *