सिम स्वैप क्या होता है, सिम स्वैप से कैसे बचा जा सकता है?

आपको तो पता ही है कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं और इन मामलो के चपेट में कितने लोग भी आ चुके हैं।ये सब तो एक Hackers की चाल होती है, वो तो ऐसा करेंगे ही करेंगे। बस हमें उनसे सावधानी बरतने की जरूरत है।

Sim Swapping Fraud तेजी से बढ़ रहे है जिसका मकसद है आपके बैंक अकाउंट से पैसे को चोरी करना। ये एक Cyber crime है , आप किसी भी सिम का इस्तेमाल करे इससे कुछ नहीं फर्क परता आपको इस फ्रॉड से बचने के लिए सतर्क रहना जरुरी है।

Hackers और उनकी चाल ये सब सिर्फ वो ही समझ सकते हैं। हमे तो यह कोशिश करनी है की किस तरह से SIM Swapping या अन्य किसी तरह के धोखे से बच सकें।

[तो चलिए फिर जानते है सिम स्वैप क्या है? तथा इन से किस तरह बचा जाए?]

सिम स्वैपिंग क्या है ?

साधारण शब्दों में कहा जाए तो सिम स्वैपिंग एक फ्रॉड है जो हैकर्स लोग करते है आम लोगो के बैंक अकाउंट से पैसे खली करने के लिए। इस टेक्नोलॉजी के मदद से आपको ही फ़ोन करके आपके सिम का क्लोन बना लेते है ,और आपके बैंक से आने बाला OTP हासिल करके आपके बैंक से सरे पैसा चुरा लेते है।

भाई! ये कोई फिल्म की कहानी नहीं बल्कि ये नया तरीका है। जिसके मदद से आपके मेहनत से जमा करा हुआ सरे पैसे को चुरा सकते है। सिम स्वैपिंग एक ऐसा तकनीक है जिसके मदद से आपके सिम कार्ड का एक डुप्लीकेट कार्ड तैयार किया जाता है।

इसी डुप्लीकेट या क्लोन किया हुआ सिम कार्ड के मदद से आपके सिम को हैकर खुदके मोबाइल पर एक्टिव करा लेते है। जब वो खुदके नाम पर रजिस्टर कर लेते है तब आपके फ़ोन से सिम के सिग्नल गायब हो जाता है, और आपके फ़ोन बंद हो जाता है।

जिसके मदद से हैकर आपके बैंक के सरे OTP को आपने फ़ोन में रिसीव करता है। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट के सरे पैसे को चुरा लेते है और आपको जानकारी भी नहीं होता कि कब आपके पैसा चुरा लिया गया है , इसी लिए आपको सतर्क रहना होगा ताकि आप इस फ्रॉड में ना पड़ जाएं।

अब बात आती है कि भैया !इससे बचा कैसे जा सकता है ।

आज मै आपको SIM Clone से बचने के लिए कुछ जरूरी बाते बताऊंगा। जो की आपको इससे बचने में काफी मदद करेंगे और आपको भविष्य में होने वाले इस तरह के Fraud बच सकें।

सिम स्वैप से बचने के लिए आपको निम्न बातों को ध्यान में रखने की अति आवश्यकता है –

अपनी मेरी जानकारी किसी के साथ साझा ना करें।

यह बहुत ज़रूरी है आपके Privacy को बनाये रखने के लिए क्या आपको बार-बार किसी Unknown Number से Call या SMS आते हैं तो यहाँ पर आपको सावधानी बरतने की ज़रूरत है।किसी अनजान व्यक्ति का Calls या SMS के ज़रिये आपसे OTP बताने को कहा जाए। तो बेहतर यही होगा की आप उन्हें कोई भी जानकारी ना दें। यह बहुत जरूरी है इसका ध्यान अवश्य रखें।

अपने मोबाइल फोन को बंद ना करें।

जब भी हमे कोई बार-बार Call करता है तब हम अपने Phone को बंद कर देते हैं। आगे से इस बात का ध्यान रखें और जब भी आपको किसी Unknown Number से बार-बार Call या SMS आये तब अपने Mobile को बंद न करें।

इससे होता क्या है ना! की, जब भी कोई आपके SIM Clone करने की कोशिश करता है तो वह यही चाहता है की आपका Mobile बंद रहे,क्योंकि आपका Mobile Operator आपको Alert न कर सके की आपके SIM Card के साथ कोई गड़बड़ हो रहा है।

सिम कार्ड को अपने बैंक से और अपने Email को Register करा लें।

अपने Bank Account में अपने Mobile Number को Register तो किया ही होगा। अब एक कदम और आगे बढ़ाएं और उस बैंक खाते से अपने E-mail ID को भी Register करा लीजिये।

मान लीजिये आपका SIM Swap हो चूका है। तो जब आपके बैंक से पैसे निकालने की कोशिश भी की जायेगी। तो आपके Account से सम्बंधित आपको Notifications मिल जाएगा। इसलिए जितना जल्दी हो सके बैंक में अपने E-mail ID को Register करा लीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *