साल 2021 में आस्कर किसे दिया गया? जानिए

OSCAR Award 2021: ऑस्कर अवॉर्ड 2021 में फिल्म नोमैडलैंड (Nomadland) की धूम रही. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला इसी के साथ ही Nomadland को मेन कैटेगरी में तीन अन्य अवॉर्ड भी मिले.

साल 2020 में आई नोमैडलैंड एक अधेड़ उम्र की महिला की कहानी है, जो अपने पति की मौत के बाद खानाबदोश की जिंदगी जीती है. वो एक वैन में रहती है, अलग-अलग जगह काम करती है और अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में अपना बसेरा करती है. फिल्म में Frances McDormand लीड रोल में हैं, जिन्हें आपने Fargo और North Country जैसी फिल्मों में देखा होगा.

इस फिल्म में आपको भले ही मसाला कम मिले या आपकी रफ्तार से फिल्म कुछ कम स्पीड में चले, लेकिन स्टोरी लाइनिंग, एक्टिंग और वाउ मूमेंट के मामले में फिल्म आपका दिल जीत लेती थी. फिल्म को क्लोइ चाओ ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि क्लोई ही इस फिल्म की लेखक, एडिटर और प्रोड्यूसर भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *