साल में सबसे लंबी रात किस दिन होती है?

उत्तरी गोलार्ध में 21 जून को सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है जबकि दक्षिणी गोलार्ध में 22 दिसंबर को सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है।

वर्ष में दो दिन ऐसे भी हैं, जब सम्पूर्ण विश्व में दिन और रात की अवधि बराबर होती है और वो हैं :- 21 मार्च और 23 सिंतबर। जैसा कि हम सभी इस तथ्य से अवगत हैं .

कि प्रत्येक वर्ष (exactly) 365 दिन का नहीं होता, इसलिए यह सम्भवना भी बनती है कि उपर्युक्त तिथियों में परिवर्तन हो सकता है( लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत कम होती है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *