सारे DTH कंपनियों के एंटीना एक ही दिशा में क्यों लगाए जाते हैं? जानिए वजह

भूस्थीर उपग्रह पृथ्वि से ३६०००किमी की दूरी पर विषवृत्त के समतल में होता हैं। ये उपग्रह वास्तविक में पृथ्वि की प्रदक्षीणा / परिक्रमा तो करता है – मगर इसकी परिक्रमा गति और पृथ्वि की घृमान की गति एक सामान होती हैं। इस कारण से वो पृथ्वि परसे स्थीर नजर आता हैं।

सभी टीवी केंद्र (नींजी या सरकारी) अपना प्रसारण अपने अपने धरती पर स्थीत प्रसारण केंद्र से उपग्रह को भेज देते हैं।

उपग्रह इनपर कुछ प्रक्रिया करके वापस हमारे देश में बिखर देते हैं।

DTH – सेवा देने वाली कम्पनिया वास्तव में नींजी टीवी स्टेशन (चैनल) से आर्थिक / व्यापारी समझौते करती हैं। इतनाही नहीं – प्रसारण को उपग्रह तक भेजना – फिर बिखरे प्रसारण को अपने ग्राहक तक पहूचना इस के लिये जरूरी तकनिकी यंत्रणा खड़ी करकर टीवी कार्यक्रम ग्राहक तक पहुँचाती हैं। इसके लिये ग्राहक से पैसा भी लेती हैं।

अब सभी DTH सेवा कम्पनियो को एकही उपग्रह से बिखरे प्रसारण को पकड़ना होता है – इस कारण विभिन्न कम्पनियोंके एंटेना एकही दीशा में खड़े किये जाते हैं।

ये सारे टीवी केंद्र प्रसारण में कोड / पासवर्ड का इस्तेमाल करती हैं। DTH कम्पनिया आपके सेट टॉप बॉक्स में आप जितना चैनल का चार्ज / पैसा देंगे उस हिसाबसे पासवर्ड के जरिये आप के लिये चैनल खोल देते हैं।

ये सारा काम कॉम्प्यूटर जरिये उनके कार्यालय से किया जाता हैं। आपकी चन्दा कालावधी खत्म होतेही वो फिर उस चैनल को सिर्फ आपकेलिये बंद करदेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *