ससुराल जाने के पहले लड़की पहुंची अस्पताल, सबने की तारीफ जानिए कैसे

कुछ दिनों पहले पालीगंज थाना क्षेत्र पाटन में हुई शादी ने उस स्थान के प्रशासन की हालत खराब कर दी।परन्तु ऐसे भी कुछ लोग है जो खाली जागरूक नहीं,इसके अलावा वो लोगो को भी इस बड़े खतरे के बारे में लोगो को जागरूक कर रहे है।एक ऐसी घटना पटना के बाढ़ थाना के क्षेत्र में घटित हुई,जब नव विवाहित एक लड़की ससुराल पहोचने के बदले अस्पताल पहिच गई।ये सोच के ही किसी के भी मन में यह ख्याल आता है कि ऐसा क्या हुआ होगा।चलिए आप को पूरा मामला बताते है।

जब एक लड़की शादी के जोड़ों में अस्पताल गई।लाल शादी के जोड़ों में एक दम शाजी हुए ,चूड़ियों की खनक और पायल किझंकर के साथ जब वो लड़की अस्पताल में दाखिल हुई। तो अस्पताल के सब लोग इस नवविवा हित को देख के हैरान हो गए।उसके बाद अस्पताल के लोग उसी की तरीफ करने लगे जब उन्हें पता चल की लड़की सीधे ससुराल से बीमारी की जांच कराने के लिए आई है।इस बाद ही शादी में आए सभी लोगो की महामारी की स्क्रीनिंग की गई।एक बात मै अप को बता दू की,रिटायर्ड विजय सिंह के भतीजे जो बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के है इनके भतीजे की शादी दो दिन पूर्व ही नागपुर में की गई थी।गुरुवार को सभी लोग शड़ीमे समलित होने के लिए हवाई मार्ग से पटना पहुंचे।दुल्हन ने बाढ़ के उमानाथ में ससुराल जाने के पहले सभी लोगो से सुरक्षाजांच ने के लिए कहा।सभी लोगों ने दुल्हन की आग्रह के अनुसार सभी ने स्क्रीनिंग करी।सभी लोग स्वस्थ पाए गए।

दूल्हे की बेहिन ने बताया कि शादी सोशल दिस्टेंसिंग से हुई है। गौरतलब है कि सभी लोगो ने दुल्हन के इस आग्रह कोमाना ओर इनके ससुराल वाले ने उनका बहुत साथ दिया इस कारण इस दुल्हन की सभी तरफ से बहुत तारीफ हो रही है।

वहीं एक घटना पटना के पालीगंज में एक मामला सामने आया है के जहा बीमारी के नियमो का खुली तौर पर अवहेलना कर शादी की समारोह की गई। इसमें इस करना दुलह इस विषआनू से संक्रमित हो गया और 3 दिन बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद शादी में शिरकत कर रहे लोगो को स्क्रीनिंग की गई जिनमें 117 लोग थे सब के सब बीमार से ग्रसित पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *