सर्दियों में अपनाएं ये 5 हेयरस्टाइल, कम समय में दिखेंगी सुपर हॉट

# हेयर ब्रेड्स

इस हेयर स्टाइल में आपके बाल एक खूबसूरत जुड़े में सिमट जाते हैं। लेकिन सामने से बोनी बनाकर ये पेचीदा हेयर स्टाइल प्रदान करते हैं। इसके जरिये आप ओलीविया की तरह राक कर सकती हैं और खुद को एक नए गेट अप में पा सकती हैं। यदि आपके पास हेयर स्टाइल बनाने के लिए ठीक ठाक समय है, जो कि सजने संवरेन के लिए हमेशा महिलाओं के पास होता है, तो फिर इस हेयर स्टाइल को आजमाना घाटे का सौदा नहीं है। बेझिझक इसे अपनाएं और दूसरी लड़कियों के बीच दीवा की तरह पेश आएं।

# पोनी टेल

हालांकि यह बहुत पुराना और सामान्य दिखने वाला हेयर स्टाइल है। लेकिन आस्कर हेयर स्टाइल के खाते में शुमार है। दरअसल प्रियंका चोपड़ा ने इस हेयर स्टाइल को अपनाकर इसमें चार चांद लगा दिये हैं। यह किसी स्पोर्टी लुक की तरह आपको आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखाता है। अतः अगर आप हेयर स्टाइल दीवा की तरह दिखना चाहती हैं तो फिर पोनी टेल आजमाएं और स्पोर्टी लुक दें। साथ ही कांफिडेंट भी दिखें।

# खुले बाल

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल को हर लड़की पर सूट करता है। साथ ही अगर आपको सहेलियों के बीच सनसनी फैलानी है तो यह हेयरस्‍टाइल आपके लिये ही है। इस हेयरस्‍टाइल को किसी भी ड्रेस के साथ आजमाया जा सकता है। हां, आपको केवल इसको मैनेज करना आना चाहिये। इसको और निखारने के लिये हेयर बैंड लगाएं।

# पफ लुक

सर्दियों मे अगर आप अपने बालों के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने के मूड में नहीं है तो पफ हेयरस्टाइल बनाएं। पफ लुक गीले बालों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। बाल खूखने के बाद अगर आप पफ को खोलेंगी तो आपके बाल उलझेंगे नहीं। पफ बनाने के बाद बाल स्टाइलिश और खूबसूरत लगते हैं। इस हेयरस्टाइल की खास बात ये है कि आप इसे इंडियन और वेस्र्टन दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। पफ बनाते वक्त अगर आप कोई एक्ससरीज का इस्तेमाल करेंगी तो और भी अच्छा लगेगा।

# साइड पोनी

यह हेयरस्‍टाइल काफी ट्रेंड में है और आसान भी। अगर आप अपनी बारिंग हेयरस्‍टाइल से बोर हो चुकी हैं तो साइड पोनीटेल बांध कर आपको एक नया लुक मिल सकता है। इसको बनाने में भी बिल्‍कुल समय नहीं लगता। इसको बिल्‍कुल ढीला बांधे, जिससे साइड में आपके बाल लंबे दिखेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *