संजू सैमसन का क्रिकेट में करियर कैसे शुरू हुआ? जानिए

संजू सैमसन नाम सुनते ही हम राजस्थान वालो के जहन में तो 2020 में आईपीएल में खेली गयी पारिया ही याद आती हैं पर प्रश्न संजू प्रश्न इन पारियों पर नहीं प्रश्न संजू के क्रिकेट करियर की शुरुआत के सम्बन्ध में हैं

संजू के सम्बन्ध में बेसिक जानकारी

संजू सैमसन का पुरा नाम संजू विश्वनाथ सैमसन हैं संजू का जन्म 11 नवम्बर 1994 को तिरुअनंतपुरम में हुआ था | संजू पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस के एक पुलिस कांस्टेबल थे जो संजू के क्रिकेट कैरियर को आकार देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके माता का नाम लीजी है। संजू सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल तिरुवनंतपुरम केरल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी

क्रिकेट करियर

संजू बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह केरल के तहत क्रिकेट टीम के सदस्य था। उन्होंने टीम की कप्तानी की और अपने पहले मैच में शानदार सेकड़ा ( शतक ) जड़ा था | संजू ने अंडर 16 व अंडर 19 में केरल की टीम की कप्तानी की | संजू जब 15 साल के थे तब उन्हें केरल के लिए रणजी ट्रोफी खेलने के लिए सलेक्ट किया गया था | संजू ने जून 2012 में मलेशिया में आयोजित अंडर 19 एशिया कप टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया। यह टूर्नामेंट इनके लिए अच्छा नहीं गया |इन्होने इस टूर्नामेंट में 3 मैचो में केवल 14 रन बनाये जो कप्तान होने के नाते संजू को सोभा नहीं दे रहे थे | 2013 में UAE में अंडर 19 एशिया कप के अंतर्गत, संजू भारत पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में अपने शतक के जरिये कप बनाए रखने में मदद करता है ।

आईपीएल करियर

आईपीएल 2012 में ये कोलकाता की टीम से जुड़े मगर उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था | संजू ने 2013 का आईपीएल सीजन हमारी टीम राजस्थान की और से खेलने के लिए हस्ताक्षर किए | संजू ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 13 अप्रेल 2013 को पंजाब के खिलाफ की थी | यह मैच मुझे आज भी याद हैं इस दिन क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले संजू की बल्लेबाजी देखकर ट्वीट किया की ” मैं संजू सैमसन को खेलते देखा पहली बार केरल से आ रही अच्छी फसल कबूल करना चाहिए ” | संजू ने अपना दूसरा मैच बेंगलुरु के खिलाफ 29 अप्रेल 2013 को खेला था इस मैच में संजू 3 नम्बर पर बलेबाजी करने आते हैं | जब राजस्थान 172 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा कर रहा था तो संजू ने 41 बॉल पर 63 और वाटशन ने 46 बॉल पर 68 रन के साथ राजस्थान की जित को पक्का किया था |संजू अब क्रिकेट पंडितों और क्रिकेट प्रेमियों के रडार में, 1 मई 2013 को राजस्थान रॉयल्स बनाम मैच किंग्स इलेवन पंजाब में एक बार फिर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2013 में भारत में आयोजित होने वाले चैम्पियंस लीग ट्वेंटी -20 प्रतियोगिता के लिए योग्य थे। संजू सरकारी आईपीएल वेबसाइट में किए गए एक सर्वेक्षण के माध्यम से आईपीएल 2013 में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था। आईपीएल 2014 की शुरुआत से पहले, राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर संजू को अपनी टीम में जगह दी उसके बाद से अब तक संजू अपनी टीम राजस्थान से ही खेल रहे हैं और बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं |

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट

साल 2015 में एकमात्र टी20 मैच खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले सैमसन को उस दिन के बाद कभी खेलने का मौका नहीं दिया गया था। मगर 2019 के आखिर और 2020 की शुरुआत में संजू को एक बार फिर टीम में चुना गया मगर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू इस बार भी सफल नहीं हो पाए अब दुबारा संजू को कब मौका दिया जाएगा इसका कोई किसी को नहीं कह सकता हैं मुझे उम्मीद हैं की अगर संजू को एक और मौका मिलता हैं तो संजू इसे पूरी तरह भुनाएंगे जाने नहीं देंगे | संजू ने अंतराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं इन चार मैचो में कुल मिलाकर संजू ने मात्र 35 रन बनाये हैं इस दोरान इनका उच्चतम स्कोर 19 रन हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *