England reached West Indies team, players will prepare in this way, know

वेस्‍टइंडीज की टीम पहुंची इंग्‍लैंड, ऐसे तैयारी करेंगे खिलाड़ी,जानिए

दोस्तो इंग्लैंड में होने वाली वेस्टइंडीज- इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होने वाली है। वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम एंटीगुआ से तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलने के लिए इंग्‍लैंड दौरे पर पहुंच गई है। पूरी टीम का लक्ष्‍य इंग्‍लैंड से कोविड-19 के परीक्षण में निगेटिव रहते हुए स्‍वदेश लौटने का है। सोमवार को दो प्‍लेन ने वेस्‍टइंडीज के विभिन्‍न द्वीपों से खिलाड़‍ियों को एकत्रित किया और फिर सभी एक प्राइवेट चार्टर में जुड़े, जो मंगलवार की सुबह इंग्‍लैंड पहुंचा।

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने मैनचेस्‍टर के ओल्‍ड ट्रेफर्ड में पहुंचने पर अपने बयान में कहा कि पूरी मेहमान टीम का पहुंचने के बाद कोविड-19 का परीक्षण होगा और फिर सभी को एकांतवास में रखा जाएगा। खिलाड़ी और सपोर्ट स्‍टाफ सात सप्‍ताह के दौरे पर ‘जैव-सुरक्षित’ माहौल में जियेंगे, ट्रेनिंग करेंगे और खेलेंगे।

बिन सलाइवा खेला जाएगा पहला अंतरराष्ट्रीय मैच:

बुधवार को आईसीसी की मीटिंग में इस बात पर भी मुहर लग गई है कि अब गेंदबाज़ या फील्डर गेंद को अपने थूक से नहीं चमका पाएंगे. यानी पहली बार गेंदबाज़ बिना सलाइवा के गेंदबाज़ी करेंगे. ये फैसला कोविड-19 से बचाव के लिए लिया गया है।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड पर ये जिम्मेदारी है कि खिलाड़ी और मैच का माहौल पूरी तरह से बायो-सिक्योर हो। जिससे कि इस महामारी से सभी को सुरक्षित रखा जा सके। इंग्लैंड बोर्ड ने कहा भी है कि

”इस वक्त हमारा ध्यान सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार करने पर है.”

वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज़ पर पूरी दुनिया की नज़र है, क्योंकि महामारी के बाद फिर से क्रिकेट की शुरुआत एक शुभ संकेत है। हालाकि यह सीरीज बिना दर्शकों के खेली जा सकेगी। वहीं तीनों मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। बहुत लंबे समय अंतराल बाद क्रिकेट हो रहा है जिससे सभी की निगाहें इस सीरीज पर टिकी हैं।

दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर लाइक करना ना भूलें और अगर आप हमारे चैनल पर नए हैं तो आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं ताकि ऐसी खबरें आप रोजाना पा सके धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *