विश्व फुटबॉल के टॉप 5 महानतम खिलाड़ी ,जानिए मैराडोना का स्थान

भारत मे भले ही क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, लेकिन दुनिया मे तो डंका फुटबॉल का ही बजता है । पिछले दिनों विश्व फुटबाल इतिहास के सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ियों में से एक डिएगो मैराडोना ने दुनिया को अलविदा कह दिया । ऐसे वक्त में हमने सोचा कि आपको दुनिया के आल टाइम टॉप 5 खिलाड़ियों की रैंकिंग प्रस्तुत की जाए :

 
5- जिनेदिन जिदान : जिदान दुनिया के सर्वक्षेष्ठ फुटबॉलरों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर होने चाहिए । इन्हें अंतिम मैच के विवाद के लिए ज्यादा याद किया जाता है । अन्यथा एक बेमिशाल फुटबाल कैरियर रहा । इस वक्त ये रियाल मैड्रिड के मैनेजर हैं ।

4- क्रिस्टियानो रोनाल्डो : फुटबॉल में ब्राजील बादशाह रहा है । इस बादशाहत की झलक हमारी लिस्ट में भी है । रोनाल्डो को जो लोग नही जानते , शायद फुटबाल को नही जानते हैं । बेहतरीन खिलाड़ी । बेहद शानदार एवम सरल व्यक्तित्व ।

 
3- पेले : पेले को भला कौन भूल सकता है । फुटबाल के जादूगरों में गिने जाते हैं । ब्राजील फुटबाल में इनके आस -पास सिर्फ रोनाल्डो जा सके । इन्हें महान खिलाड़ी की जगह लीजेंड कहना सही होगा ।

2- लियोनल मेसी : आज का सुपरस्टार । दुनिया भर में करोड़ो फैन्स हैं । अर्जेन्टीना के फुटबाल इतिहास में बहुत बड़ा नाम होंगे । आज भी इनके खेल में वही फुर्ती और धार है । अगले कुछ सालों तक और खेलते रहने की उम्मीद है ।


1- डिएगो मैराडोना :ओह… वह सख्स जिसे हमने चंद दिनों पहले खो दिया । विश्व फुटबाल के आल टाइम सुपरस्टार। लीजेंड । इनके लिए हर शब्द छोटा है । जब भी महानतम फुटबॉलर की चर्चा होती है तो मैराडोना की तुलना पेले और मेसी जैसे खिलाड़ियों से होती है । 
मैराडोना की पूरी दुनिया दीवानी थी । भारत मे भी उनके करोड़ो फैन्स हैं । कोलकाता से उनका खासा लगाव था । सलाम है इस महानतम फुटबॉल सख्सियत को ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *