विश्व के सबसे ऊंचे मंदिर का नाम क्या है?

दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों के बारे में तो अपने सुना होगा लेकिन क्या कभी दुनिया की सबसे ऊंचे मंदिर के बारे में सुना है। दरअसल दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर वृंदावन में बनेगा जो की बांके बिहारी का मंदिर होगा। जिसकी ऊंचाई 700 फीट रहेगी।

इस मंदिर के डिजाइनर सलाहकार थोर्नटन टोमासेट्टी है। इस मंदिर में 166 मंजिल होंगी जो की बाकि मंदिरों की मंजिल के मुकाबले बहुत ज्यादा है। इस मंदिर की इमारते इस तरह से बनाई जाएगी कि यह बड़े से बड़ा भूकंप झेल सके । 26 एकड़ के भू – भाग पर फैले इस मंदिर में चारों ओर 12 कृत्रिम वन बनाए जाएंगे। इसमें सबसे खास बात यह होगी कि मुख्य मंदिर पारंपरिक नागरा वास्तुशैली और आधूनिक वास्तुशैली का मिश्रण होगा । इस मंदिर को बनाने के लिए कम से कम 700 करोड़ की लगात आएगी।

इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर नरसिम्हा दास ने बताया कि इसके थीम पार्क में पार्क राइड्स, लाइट, साउंड, स्पेशल इफेक्ट्स होंगे, साथ ही इसमें लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। इस मंदिर में कैप्स्यूल एलिवेटर बनाया जा गया जिसके जरिए ऊपर जाकर नीचे का नजारा देखा जा सकेगा है। फिलहाल इस मंदिर को बनाने के लिए 180 फीट गहरी नींव बनाई जा रही है। जो की अगले मार्च तक बनकर तैयार हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *