विश्व की सबसे मंहगी धातु कौन है? जानिए

दुनिया की सबसे कीमती धातु है पैलेडियम, जो अब दुनिया की चार सबसे महंगी धातुओं की सूची में अव्‍वल है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि हमेशा इस धातु की शॉर्टेज बनी रही है. यह उतनी मात्रा में मौजूद नहीं है, जितनी इसकी मांग है.

इसका इस्तेमाल गाड़ियों और ट्रकों जैसे वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण उपकरण बनाने के लिए किया जा रहा है. एक ही साल में इसकी कीमत दोगुने से भी अधि‍क हो गई है. इसकी कीमत सोने से भी ज्यादा है.

2/7

​क्या है पैलेडियम

यह चमकीली सफेद धातु प्लेटिनम-समूह के छह प्रकारों में से एक है. 85 फीसदी पैलेडियम का इस्तेमाल गाड़ियों की उत्सर्जन प्रणाली में होता है, जो हानिकारक तत्व को कार्बन डाइऑक्साइड और भाप में बदलते हैं. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक, जूलरी और दंत चिकित्सा में भी होता है.

3/7

​सबसे महंगा होने की वजह

इस धातु की सप्लाई और मांग में फर्क काफी अधिक है. इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है क्योंकि सरकारें उत्सर्जन के नियमों को लेकर सख्त हो रही हैं. इसके चलते वाहन निर्माता कंपनियों को इस कीमती धातु की खपत बढ़ानी पड़ रही है.

इसकी वजह

4/7

​क्या सटोरिए बढ़ा रहे हैं भाव?

कुछ हद तक यह बात सही है. अगस्त 2018 के बाद से हेज फंड इसी पर दांव लगा रहे हैं कि कीमतों में इजाफा होगा. तुरंत डिलीवरी वाला पैलेडियम प्रीमियम कीमत पर कारोबार करता है. इस वजह से उत्पादक भी सप्लाई रोके रखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *