विराट कोहली बन सकते हे टीम के x-फैक्टर प्लेयर

आज तक एक भी खिताब नहीं जित पाई हे विराट कोहली की आरसीबी, क्या इस बार कमाल करेगी कोहली की आरसीबी.

खास बाते

नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने 8 खिलाड़ी खरीदे.

विराट कोहली बन सकते हे टीम के x-फैक्टर प्लेयर.

बैट्समेन : विराट कोहली (c), एरोन फिंच, देवदूत पदिक्कल, गुरकीरत सिंह मनन.

अलराउंडर : मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, क्रिस मोरिस, शाहबाज़ अहमद, पवन नेगी, इसुरु उदाना, शिवम् दुबे.

विकेटकीपर : एबी दिविलीयस, पार्थिव पटेल, जोशुआ फिलिप.

बॉलर : मोहम्मद सिराज, युजवेन्द्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, उमेश यादव, अदम ज़म्पा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने दो बार 2009 और 2016 में फाइनल तक का सफ़र तय किया हे, परंतु रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खाते में आज तक खिताब जितने मे कामयाब नहीं रही.

रिलीज किए गए खिलाड़ी :

कोलिन दी गैडहॉम, नेथन कुल्टर – नाईल, शिमरोंन हेटमायर, टीम साऊदी, हेनरिक क्लासेन, मार्कस स्तोईनिस, अक्षदिप नाथ, हिम्मत सिंह, कुलबत खेजरोलिया, मिलिद कुमार, प्राथना रे बर्मन.

नीलामी में ख़रीदे गए खिलाडी :

एरोन फिंच, क्रिस मोरिस, डेल स्टेन, इसुरु उदाना, जोशुआ फिलिप, शाहबाज़ अहमद और पवन देशपांडे.

Rcb best playing11 :

  1. एरोन फिंच 2. पार्थिव पटेल (wk) 3. विराट कोहली (c) 4. एबी दिविलीयस 5. मोइन अली 6. शिवम् दुबे 7. वाशिंगटन सुंदर 8. क्रिस मोरिस 9. उमेश यादव 10. नवदीप सैनी 11. युजवेन्द्र चहल.

क्रिस मोरिस पर लगाई सबसे बड़ी बोली :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने अफ्रीका गेदबाज क्रिस मोरिस पर सबसे बड़ी बोली लगाई | आरसीबी इ 10 करोड़ रुपए में ख़रीदा. क्रिस मोरिस पहले डेल्ही कैपिटल्स की टीम में थे.

Rcb ki strength :

ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच आने से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम मजबूत हो जाएगी.

बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम मजबूत दिखाय दे रही हे, ओपनिंग मे धाकड़ बल्लेबाज एरोन फिंच के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल करेगे.

मिडल ओवर में कप्तान विराट कोहली, एबी दिविलीयस और मोइन अली.

इस प्लेयर को देखते हुवे ईसा लगता हे की आईपीएल 2020 का ख़िताब जितने के लिए पूरी दावेदारी प्रेस कर दी.

स्पिन गेदबाजी में weakness :

आरसीबी की टीम में लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल गेदबाजी की अगुवाई होगी, लेकिन उनके अलावा टीम में कोई नहीं हे भरोसेमद स्पिनर.

लेग स्पिनर पवन नेगी पिछले दो सिज्नो के नौ मैच में चार विकेट लिए हे और वाशिंगटन सुंदर ने 10 मैच में केवल 8 विकेट लिई.

Rcb ki तेज गेदबाजी :

तेज गदबाजी में आरसीबी के पास क्रिस मोरिस , उमेश यादव और नवदीप सैनी जेसे गेदबाज हे.

उमेश यादव ने पिछले साल 8 विकेट लिए थे, लेकिन उनकी इकोनमी 9 की रही हे, वाही तेज गेदबाज नवदीप सैनी और क्रिस मोरिस उनकी इकोनमी 8 या उनसे ज्यादा रही हे.

विराट कोहली बन सकते हे टीम के x-फैक्टर प्लेयर :

कप्तान विराट कोहली का जलवा आरसीबी की बल्लेबाजी में जारी रहेगा, विराट कोहली आईपीएल 2020 में रुनो की बारिस करेगे, इसका अंदाजा सभी को हे.

आईपीएल 2019 में कोहली ए 14 मैच में 33.14 की एवरेज से 464 रन बनाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *