विराट कोहली ने इंटरनेशनल मैच की तुलना में आईपीएल से 214% ज्यादा पैसे कमाए, जानिए दूसरे खिलाड़िओ के बारे में

BCCI ने आईपीएल 2020 तैयारी पुरे जोश के साथ शुरू कर दी गयी है। इस साल का यह भारतीय त्यौहार UAE में होने के लिए जा रहा है।

आईपीएल न तो सिर्फ BCCI के लिए बल्कि खिलाड़िओ के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। 2 महीने चलने वाली इस टूर्नामेंटमें खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय मैचों से ज्यादा पैसा कमा लेते है। 2008 से भारत के इस त्योहार की शुरुआत हुई थी। लेकिन टूर्नामेंट की इस सीजन महामारी के कारन UAE में खेली जाएगी। सिर्फ आईपीएल से महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा 120 करोड़ से ज्यादा पैसे कमा चुके है। यह आमदनी अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कॉन्ट्रैक्ट से 200 गुना ज्यादा है।

ऐसे निर्धारित होती है इंटरनेशनल मैच की रकम।
मौजूदा समय में एक टेस्ट खेलने पर बोर्ड की तरफ से 15 लाख, वन-डे मैच के लिए 6 लाख और टी-20 मैच के लिए 3 लाख रूपए मैच फी दी जाती है और उसमे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से मिली हुई पिछले 13 साल की रकम भी गिनी गई है।

महेंद्रसिंह धोनी

महेंद्रसिंह धोनीने 2008 से अभी तक 67 टेस्ट,254 वन-डे और 89 टी-20 मैच खेली है। टोटल 410 मैच फी के मुताबिक 27.8 करोड़ रूपए मिले थे। और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 19.8 करोड़ रुपए मिले थे। इसके मतलब उन्होंने कुल 47.6 करोड़ कमाए। इसका मतलब एक इंटरनेशनल मैच से धोनी ने 11.6 लाख रूपए कमाए।

जबकि आईपीएल में 190 मैच खेलते हुए धोनी ने 137.8 करोड़ रूपए मिले है। इसका मतलब इंटरनेशनल मैच से 289 गुना ज्यादा। वे लीग की एक मैच से 72 लाख रूपए कमाए थे।

विराट कोहली
विराट कोहलीने 2008 से अभी तक 86 टेस्ट,248 वन-डे और 82 टी-20 मैच खेली है। टोटल 416 मैच फी के मुताबिक 30.1 करोड़ रूपए मिले थे। और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 28.8 करोड़ रुपए मिले थे। इसके मतलब उन्होंने कुल 58.9 करोड़ कमाए। इसका मतलब एक इंटरनेशनल मैच विराट कोहली ने 14 लाख रूपए कमाए।

जबकि आईपीएल में 177 मैच खेलते हुए विराट कोहली ने 126.2 करोड़ रूपए मिले है। इसका मतलब इंटरनेशनल मैच से 214 गुना ज्यादा। वे लीग की एक मैच से 71 लाख रूपए कमाए थे।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 2008 से अभी तक 32 टेस्ट,220 वन-डे और 103 टी-20 मैच खेली है। टोटल 355 मैच फी के मुताबिक 21 करोड़ रूपए मिले थे। और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 25.7 करोड़ रुपए मिले थे। इसके मतलब उन्होंने कुल 46.7 करोड़ कमाए। इसका मतलब एक इंटरनेशनल मैच रोहित शर्मा ने 13 लाख रूपए कमाए।

जबकि आईपीएल में 188 मैच खेलते हुए रोहित शर्मा ने 131.6 करोड़ रूपए मिले है। वे लीग की एक मैच से 70 लाख रूपए कमाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *