विज्ञान ने कैसे जीवन को आसान बनाया ? जानिए

इस धरती पर इंसानी सभ्यता के जन्म से लेकर अभी तक इंसानोने विज्ञानं के सहारे कई उपलब्धिया हासिल की है

विज्ञानं ने समय की जरुरत के अनुसार सुई बनाने से लेकर अंतरिक्ष यान बनाने जैसे कई खोजे की है जिन्होंने मानव सभ्यता को एक नए आयाम तक पहोचाया है।

विज्ञानं ने शुरू से लेकर अभी तक इतनी खोजे की है की उनकी गिनती करना मुश्किल है, चलिए हम कुछ ऐसी प्रमुख खोज के बारे में जानते है जिसकी वजह से इंसानी जिंदगी आसान और बेहतर बन गयी।

बिजली : विज्ञानं की यह एक बुनियादी खोज है जिसकी वजह से बोहत सारे ऐसे बिजली से चलने वाले उपकरणों की खोज हुई जिनसे इंसानी जिंदगी बोहत सरल हो गयी जैसे, टेलीविजन, कंप्यूटर , रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, फैन, एयर कंडीशनर, मिक्षर मशीन, और भी बोहत सारे है।

इलेक्ट्रिक बल्ब : विज्ञानं की इस खोज ने इंसान के जीवन में उजाला किया। जरा सोच के देखिये बिना बल्ब की उस जिंदगी के बारे में जहा दिया या मसाल जला कर उजाला किया जाता था।

चक्र : विज्ञानं की इस खोज ने इंसानी जीवन को गति देने का काम किया, चक्र की खोज से पहिये बने, गाड़िया बनीं और हमारा एक जगह से दूसरी जगह जाना कितना सरल हो गया!

हवाईजहाज : कभी इंसान ने सोचा के वोभी उड़ना चाहता है और विज्ञानं ने हवाईजहाज जैसी खोज दी। दुनिया के किसी भी कोने पर बोहत कम समय में पोहचना आसान बनाया विज्ञानं ने।

इंटरनेट : विज्ञानं की इस खोज ने इंसान की जिंदगी को जितना आसान बनाया है मुझे नई लगता शायद किसी और खोज ने बनाया हो। जरा सोचिये आप कितना कुछ कर सकते है इंटरनेट की वजह से,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *